खबर
टॉप न्यूज

इनामी हिस्ट्रीशीटर का शॉर्ट एनकाउंटर: पैर में लगी गोली

खुलासा फर्स्ट, ग्वालियर । जिले में सोमवार को पुलिस ने एक शॉर्ट एनकाउंटर के बाद हिस्ट्रीशीटर कपिल यादव को पकड़ लिया। आरोपी पर 10 हजार का इनाम था। एसएसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि कपिल इनामी वॉन्टेड था।

Khulasa First

संवाददाता

25 नवंबर 2025, 11:07 पूर्वाह्न
2 views
शेयर करें:
इनामी हिस्ट्रीशीटर का शॉर्ट एनकाउंटर

खुलासा फर्स्ट, ग्वालियर
जिले में सोमवार को पुलिस ने एक शॉर्ट एनकाउंटर के बाद हिस्ट्रीशीटर कपिल यादव को पकड़ लिया। आरोपी पर 10 हजार का इनाम था। एसएसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि कपिल इनामी वॉन्टेड था। जिला हेड क्वार्टर से करीब 25 किमी दूर मोहनपुर इलाके में सुबह करीब 5 बजे हुई गोलीबारी में उसके पैर में गोली लग गई।

कपिल 21 नवंबर को मुरार में जमीन के झगड़े को लेकर कुछ लोगों पर हमलेे के बाद से फरार था। पुलिस ने उसपर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था।

धर्मवीर सिंह ने बताया कि रविवार रात सूचना मिली थी कि आरोपी भागने की योजना बना रहा है। टिप-ऑफ के आधार पर उन्होंने तलाशी ली व उसके साथी अमन यादव को पकड़ लिया, जबकि कपिल भागने में कामयाब हो गया था।

टैग:

संबंधित समाचार

टिप्पणियाँ

अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!