खबर
Top News

दुकानों के ताले टूटे, घरों से जेवर-नकदी साफ: शहर में अपराधी बेलगाम

KHULASA FIRST

संवाददाता

04 जनवरी 2026, 9:03 पूर्वाह्न
56 views
शेयर करें:
दुकानों के ताले टूटे, घरों से जेवर-नकदी साफ

खुलासा फर्स्ट, इंदौर।
विभिन्न थाना क्षेत्रों में चोरों ने दुकान से लेकर घरों को निशाना बनाते हुए ताले तोड़े और नकदी, जेवरात व कीमती सामान लेकर फरार हो गए। एटीएम ठगी और ऑनलाइन टास्क के नाम पर धोखाधड़ी भी सामने आई।

पहले मामले में आजाद नगर थाना क्षेत्र में विनोद शर्मा निवासी शांतिकुंज अपॉर्टमेंट ने पुलिस को बताया उद्योग नगर स्थित उनकी नमकीन की दुकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोर सेंव, मिक्सचर सहित अन्य नमकीन के पैकेट ले गया। सुबह ताला टूटा मिला।

लसूड़िया थाने में नितिन केसवानी ने शिकायत की तुलसी नगर क्षेत्र से अज्ञात चोर करीब 50 बंडल इलेक्ट्रिक वायर चोरी कर ले गए। कीमत हजारों रुपए है। कनाड़िया थाने को भाग्यश्री गुप्ता निवासी नीर नगर ने बताया काम से बाहर गई थीं। इसी दौरान अज्ञात चोर घर मंप घुसा और अलमारी से सोने-चांदी के लाखों के जेवर सहित 40 हजार रुपए नकद ले उड़ा। लौटने पर सामान बिखरा मिला।

इसी तरह द्वारकापुरी थाने में सुनील फागेड निवासी विदुर नगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई अज्ञात चोर ने घर का ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवर और 1500 रुपए नकद चोरी किए। पुलिस सभी मामलों में प्रकरण दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज से चोरों की तलाश कर रही है।

एटीएम कार्ड बदलकर 55 हजार रुपए उड़ाए
परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में एटीएम से रुपए निकालने गए व्यक्ति के साथ मदद के बहाने बड़ी ठगी हो गई। थाने को राजेश जोशी निवासी सत्यम विहार ने बताया नंदा नगर स्थित एसबीआई एटीएम पर तीन युवक कार्ड लगाने का तरीका बताने लगे।

इसी दौरान चालाकी से असली एटीएम कार्ड रख लिया और नकली थमा दिया। कुछ देर में खाते से रुपए निकलने के मैसेज आने लगे। बेटे द्वारा ब्लॉक कराने तक आरोपी करीब 55 हजार रुपए निकाल चुके थे। उनका कहना है एटीएम पर पुलिस की निगरानी बढ़ाई जाए।

ऑनलाइन टास्क का झांसा: 15 लाख की ठगी
ऑनलाइन कमाई के लालच में फंसाकर जालसाजों ने एक व्यक्ति से लाखों रुपए हड़प लिए। संयोगितागंज थाने में कृष्ण कुमार कुमावत ने शिकायत की शिवपो कंपनी की लिंक से आईडी बनवाकर टास्क पूरे करने पर पहले उन्हें छोटा बोनस दिया गया।

बाद में 9499 रुपए जमा करने का ऑफर आया। रकम जमा न करने पर भी धोखे से उनके खाते से करीब 15 लाख रुपए निकाल लिए गए। मांग करने पर सिर्फ 51 हजार रुपए लौटाए। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर कंपनी के संचालकों की तलाश शुरू कर दी है।

लूट की कोशिश नाकाम: बदमाश पकड़ाया

अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े लूट की वारदात में लोगों की सतर्कता काम आई। थाने में शीला खड़ताल निवासी शास्त्री नगर ने पुलिस को बताया वह लालबहादुर शास्त्री नगर में महिला साथियों के साथ थैली में 1 लाख चार हजार रुपए लेकर बैठी थीं, इस दौरान विकास नगर निवासी बदमाश झपट्टा मारकर रुपए लेकर भागा। चिल्लाने पर आसपास के लोगों ने पीछा कर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।

ऑटो रिक्शा से बांधकर चुरा ले गया था कार
तुकोगंज पुलिस ने कार चोरी के मामले में चोर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अुनसार 29 दिसंबर की रात आई-10 कार एमपी 20 सीबी 2109 राजकुमार पुल के नीचे वल्लभ नगर के सामने से चोरी हो गई थी। फरियादी ने 2 जनवरी को केस दर्ज कराया था।

जांच में जुटी पुलिस ने घटना स्थल के आसपास के कैमरे चेक करना शुरू किए तो खुलासा हुआ कि अमन पिता अमीन (20) निवासी मोती तबेला कार को चुराकर ले गया था। कार चुराने के लिए वह ऑटो रिक्शा से आया था और रस्सी से कार को बांधकर चुरा ले गया।

संबंधित समाचार

टिप्पणियाँ

अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!