खबर
टॉप न्यूज

ट्रक की चपेट में आई कार, सात दर्शनार्थी हुए घायल

खुलासा फर्स्ट, इंदौर । देर रात खजराना थाना क्षेत्र के बायपास पर एक कार को पीछे से आए ट्रक ने ओवर टेक करने के चक्कर में टक्कर मार दी। हादसे में कार में सवार सात दर्शनार्थी घायल हो गए। सभी ओंकारेश्वर से

Khulasa First

संवाददाता

31 दिसंबर 2025, 10:09 पूर्वाह्न
311 views
शेयर करें:
ट्रक की चपेट में आई कार, सात दर्शनार्थी हुए घायल

खुलासा फर्स्ट, इंदौर
देर रात खजराना थाना क्षेत्र के बायपास पर एक कार को पीछे से आए ट्रक ने ओवर टेक करने के चक्कर में टक्कर मार दी। हादसे में कार में सवार सात दर्शनार्थी घायल हो गए। सभी ओंकारेश्वर से महाकाल दर्शन के लिए उज्जैन जा रहे थे।

जानकारी के अनुसार ग्राम करहा, बेराड़ी (यूपी) के सात लोग ओंकारेश्वर दर्शन के लिए गए थे। वहां से महाकाल दर्शन के लिए उज्जैन जा रहे थे। इनकी कार बायपास पर फीनिक्स मॉल के सामने पहुंची थी कि पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रक ने ओवरटेक करने के चक्कर में उसे टक्कर मार दी।

दुर्घटना में कार में सवार भूपेंद्र सिंह पिता रघुनाथ सिंह, शिवम सिंह पिता अमृत सिंह, अंकित पिता अशोक कुमार सिंह, माधव पिता संगमलाल, विकास पिता मान सिंह, शुभम पिता नानबाबू जायसवाल और अवधेश कुमार पांडे घायल हो गए।

इनमें से अवधेश की हालत गंभीर बताई जा रही है। बताते हैं हादसे के बाद राहगीरों ने 108 को सूचना दी थी, लेकिन एंबुलेंस के आने से पहले ही लोगों ने अवधेश की हालत बिगड़ती देख सभी को तुरंत अन्य वाहन से एमवाय अस्पताल भिजवा दिया।

टैग:

संबंधित समाचार

टिप्पणियाँ

अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!