खबर
टॉप न्यूज

कई क्षेत्रों में मतदाताओं को जोड़ने के लिए लगाए गए सेल्फी स्टैंड: मतदाता सूची पुनरीक्षण में सांवेर विधानसभा सबसे आगे

खुलासा फर्स्ट, इंदौर । मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में इंदौर जिला अब भी प्रदेश की तुलना में पिछड़ता नजर आ रहा है। जिले के 2625 मतदान केंद्रों पर नियुक्त बीएलओ द्वारा किए जा रहे पुनरीक्षण

Khulasa First

संवाददाता

25 नवंबर 2025, 12:29 अपराह्न
2 views
शेयर करें:
कई क्षेत्रों में मतदाताओं को जोड़ने के लिए लगाए गए सेल्फी स्टैंड

खुलासा फर्स्ट, इंदौर
मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में इंदौर जिला अब भी प्रदेश की तुलना में पिछड़ता नजर आ रहा है। जिले के 2625 मतदान केंद्रों पर नियुक्त बीएलओ द्वारा किए जा रहे पुनरीक्षण कार्य की गति संतोषजनक नहीं है। अधिकांश बीएलओ अब तक केवल 60 से 70 प्रतिशत कार्य ही पूरा कर पाए हैं।

जिले की सांवेर विधानसभा पुनरीक्षण कार्य में सबसे आगे है। यहां 315 मतदान केंद्रों में से 21 केंद्रों पर शत-प्रतिशत पुनरीक्षण कार्य पूरा हो चुका है। करीब 137 मतदान केंद्रों पर 65 फीसदी से अधिक काम पूरा हो गया है, जो संभावना है कि आज शाम तक और बढ़ जाएगा।

देपालपुर और महू में भी कार्य में तेजी... धीरे-धीरे देपालपुर और महू विधानसभा क्षेत्रों में भी कार्य की रफ्तार बढ़ने लगी है। देपालपुर के 281 केंद्रों में से 6 मतदान केंद्रों का काम पूर्ण हो चुका है। महू के 281 केंद्रों में से 4 केंद्रों पर शत-प्रतिशत कार्य पूरा किया जा चुका है। अन्य विधानसभा क्षेत्रों की स्थिति चिंताजनक है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 2 में 315 में से 1 केंद्र पर कार्य पूरा हो गया है। क्षेत्र क्रमांक 5 में 362 में से 1 केंद्र पर कार्य पूरा हुआ है। राऊ विधानसभा में 326 में से 1 केंद्र पर कार्य पूर्ण है।

वहीं विधानसभा क्षेत्र... क्रमांक 1 के 325 केंद्र, क्रमांक 3 के 194 केंद्र, क्रमांक 4 के 219 केंद्र, इनमें एक भी मतदान केंद्र पर पुनरीक्षण कार्य पूरा नहीं हो पाया है।

स्कूली छात्रों की मदद से जागरूकता अभियान शुरू... विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 में रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एसडीएम डॉ. निधि वर्मा और सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तहसीलदार नारायण नांदेड़ ने मतदाता सूची पुनरीक्षण में तेजी लाने के लिए एक नई पहल की है।

इसके तहत स्कूली छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण देकर उन्हें घर-घर जानकारी जुटाने का कार्य सौंपा जा रहा है। इन छात्रों को वर्ष 2003 की मतदाता सूची से नाम खोजने तथा प्रपत्र में आवश्यक जानकारी भरने की प्रक्रिया सिखाई जा रही है।

मोबाइल के उपयोग में दक्ष होने के कारण वे आसानी से दो-दो घरों से जानकारी जुटाकर प्रपत्र भरवा सकेंगे। अधिकारीयों का अनुमान है कि इस पहल से कार्य में गति आएगी और दो दिन में विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 में लगभग 80 प्रतिशत कार्य पूरा कर लिया जाएगा।

मतदाताओं को इसमें जोड़ने के लिए शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सेल्फी स्टैंड लगाए गए हैं, जिसमें लोगों ने रुचि दिखाई है। फलस्वरूप एसआईआर का प्रतिशत बढ़ रहा है, जो एक सप्ताह में नजर आएगा, क्योंकि प्रदेश में इंदौर जिले में जनसंख्या अन्य जिलों से अधिक है, इसलिए परिणाम भी धीरे-धीरे आ रहे हैं।

टैग:

संबंधित समाचार

टिप्पणियाँ

अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!