खबर
टॉप न्यूज

शहर में सड़क, ब्रिज और बाजार बन गए पार्किंग: कार, ऑटो रिक्शा, लोडिंग वाहनों के साथ ही स्कूली बसों ने कर लिया कब्जा

खुलासा फर्स्ट, इंदौर । राजकुमार ओवरब्रिज की नीचे से गांधी हॉल के पीछे फायर ब्रिगेड के सामने तक पत्थर गोदाम सड़क पार्किंग बन गई है। यहां निजी कार, ऑटो, लोडिंग वाहन के साथ ही बड़ी संख्या में स्कूली बसें

Khulasa First

संवाददाता

26 नवंबर 2025, 7:57 पूर्वाह्न
2 views
शेयर करें:
शहर में सड़क, ब्रिज और बाजार बन गए पार्किंग

खुलासा फर्स्ट, इंदौर
राजकुमार ओवरब्रिज की नीचे से गांधी हॉल के पीछे फायर ब्रिगेड के सामने तक पत्थर गोदाम सड़क पार्किंग बन गई है।

यहां निजी कार, ऑटो, लोडिंग वाहन के साथ ही बड़ी संख्या में स्कूली बसें खड़ी रहती हैं। इससे सड़क पर आने-जाने वाले भी परेशान होते हैं।

हालांकि इस रोड पर न्यू सियागंज बनने के बाद वाहनों की आवाजाही बढ़ी है, लेकिन सड़क किनारे बेतरतीब खड़े वाहनों की वजह से इस सड़क पर दिनभर आवाजाही के दौरान लोग परेशान होते रहते हैं।

हालांकि शहर में यातायात पुलिस का विशेष अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन सड़कों पर बनी पार्किंग के लिए प्रशासन, निगम व यातायात पुलिस कभी कोई अभियान नहीं चलाती है।

इससे शहरवासी परेशान होते रहते हैं। वहीं पटेल ब्रिज पर ऑटो रिक्शावालों ने कब्जा जमा रखा है, जिससे वाहन चालकों को परेशानी होती है। इधर, राजबाड़ा पर गोपाल मंदिर वाली गली में दिनभर सड़क पर पार्किंग रहने से जाम लग रहा है।

टैग:

संबंधित समाचार

टिप्पणियाँ

अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!