खबर
Top News

रिटायर्ड जॉइंट डायरेक्टर से 85 लाख की ठगी: धमकी देकर किया था डिजिटल अरेस्ट; आरोपी गिरफ्तार

खुलासा फर्स्ट, इंदौर। डिजिटल अरेस्ट का खौफ दिखाकर मासूम लोगों की गाढ़ी कमाई लूटने वाले गिरोह के खिलाफ साइबर सेल को बड़ी कामयाबी मिली है। एक आरोपी को दबोचा हरियाणा सरकार के DLR विभाग से रिटायर्ड जॉइंट डा...

Khulasa First

संवाददाता

23 दिसंबर 2025, 8:00 पूर्वाह्न
51,472 views
शेयर करें:
रिटायर्ड जॉइंट डायरेक्टर से 85 लाख की ठगी

खुलासा फर्स्ट, इंदौर।
डिजिटल अरेस्ट का खौफ दिखाकर मासूम लोगों की गाढ़ी कमाई लूटने वाले गिरोह के खिलाफ साइबर सेल को बड़ी कामयाबी मिली है।

एक आरोपी को दबोचा
हरियाणा सरकार के DLR विभाग से रिटायर्ड जॉइंट डायरेक्टर अमरनाथ चावला से 85 लाख रुपये की ठगी करने के मामले में पुलिस ने इंदौर से एक आरोपी को दबोचा है।

बैंक ट्रांजैक्शन से जुडी कड़ियां
पकड़े गए आरोपी की पहचान अंकित गुप्ता ( निवासी: उज्जैन रोड, सावर रोड पंचदरिया, इंदौर) के रूप में हुई है। यह गिरफ्तारी उस समय हुई जब पुलिस ने बैंक ट्रांजैक्शन की कड़ियां जोड़ीं।

क्या है पूरा मामला?
मनीमाजरा निवासी अमरनाथ चावला को शातिर ठगों ने अपना शिकार बनाया। ठगों ने खुद को TRAI (टेलीकॉम अथॉरिटी), ICICI बैंक और विजिलेंस विभाग का अधिकारी बताकर कॉल किया। उन्होंने चावला को एक फर्जी 'मनी लॉन्ड्रिंग' केस में फंसाने और डिजिटल अरेस्ट करने की धमकी दी।

ठगी का नया तरीका
हैरानी की बात यह है कि ठगों ने पीड़ित को बचाने के नाम पर "प्रायोरिटी इनोसेंस सर्टिफिकेट" दिलाने का झांसा दिया। इसी डर और धोखे में आकर रिटायर्ड अधिकारी ने अलग-अलग किस्तों में कुल 85 लाख रुपये ठगों के खातों में ट्रांसफर कर दिए।

इंदौर से जुड़े तार
चंडीगढ़ साइबर सेल की जांच में सामने आया कि ठगी गई रकम में से 39 लाख और 11 लाख रुपये बैंक ऑफ बड़ौदा के एक विशेष खाते में जमा हुए थे। यह खाता इंदौर के अंकित गुप्ता का था। पुलिस ने इंदौर में दबिश देकर उसे गिरफ्तार किया और उसके पास से संबंधित चेकबुक भी बरामद की है।

कानूनी कार्रवाई
साइबर सेल ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की विभिन्न धाराओं जैसे 318(4) (ठगी) और 61(2) (साजिश) के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस अब आरोपी की रिमांड लेकर पूरे सिंडिकेट का खुलासा करने की कोशिश कर रही है।

टैग:

संबंधित समाचार

टिप्पणियाँ

अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!