पत्रकारों का सम्मान: नेशनल इंश्योरेंस कंपनी के स्थापना दिवस पर
प्रतिस्पर्धा के इस दौर में आधुनिक तकनीक इस्तेमाल हो: अमरेंद्र सिंह खुलासा फर्स्ट, इंदौर । देश की सबसे पुरानी नेशनल इंश्योरेंस कंपनी, इंदौर क्षेत्रीय कार्यालय में कंपनी के स्थापना की 120वीं वर्षगांठ के
Khulasa First
संवाददाता

प्रतिस्पर्धा के इस दौर में आधुनिक तकनीक इस्तेमाल हो: अमरेंद्र सिंह
खुलासा फर्स्ट, इंदौर।
देश की सबसे पुरानी नेशनल इंश्योरेंस कंपनी, इंदौर क्षेत्रीय कार्यालय में कंपनी के स्थापना की 120वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में समारोह आयोजित किया गया। अध्यक्षता उप महाप्रबंधक समीर कालरा ने की। एडीशनल डीसीपी अमरेन्द्र सिंह मुख्य अतिथि थे।
उप महाप्रबंधक कालरा ने संबोधन में कहा कि कंपनी की स्थापना स्वदेशी मूवमेंट के दौरान 5 दिसंबर 1906 को गोर्धनदास दुतिया और जानकीदास दुतिया ने की थी। वर्ष 1972 में 21 विदेशी कंपनियों और 11 भारतीय कंपनियों के विलय के बाद नेशनल इंश्योरेंस कंपनी का राष्ट्रीयकरण हुआ।
उन्होंने कंपनी की सेवाओं पर प्रकाश डालते हुए ग्राहकों की शिकायतों को सकारात्मक लेते हुए कार्य प्रणाली में सुधार का अवसर बताया। इस बात का भी उल्लेख किया कि हमारी कंपनी बीमा सेवाओ के साथ अपनी सामाजिक जिम्मेदारी भी निभा रही है चाहे पर्यावरण सुरक्षा, स्वच्छता अभियान हो या फिर सड़क सुरक्षा। नेशनल इंश्योरेन्स, देश के हर कोने में सेवा देने के साथ विदेश में भी सेवाएं प्रदान कर रही है।
बीमा सेवाओं में ग्राहक संतुष्टि पर बल दिया
मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अमरेन्द्र सिंह ने अपने सम्बोधन में प्रतिस्पर्धा के इस दौर में अपनी क्षमता और कमजोरियों का बारीकी से अध्यन और आधुनिक तकनीकियों का इस्तेमाल कर बीमा सेवाओं में ग्राहक संतुष्टि पर बल दिया। क्षेत्रीय प्रबंधक महासिंह पुरी ने भी विचार रखे।
इस अवसर पर पत्रकार मांगीलाल चौहान, राहुल दुबे, तेजकुमार सेन, कुलदीप भावसार आदि का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन क्षेत्रीय प्रबंधक श्रीनिवास सोलंकी ने किया। इस अवसर पर एडवोकेट संजय मेहरा भी उपस्थित थे।
संबंधित समाचार

पुलिस के हत्थे चढ़ा आदतन चोर, 2 लाख का माल बरामद:चोरी का माल रेलवे स्टेशन में बेचने की फिराक में घूम रहा था

नो-एंट्री में घुस गई हंस ट्रेवल्स की बस, केस दर्ज:ट्रैफिककर्मी से चालक ने किया विवाद

मौत की सवारी:अंधेरे में छलकते जाम और फार्म हाउस और रिसोर्ट की पार्टियों से निकल रही

एमडी ड्रग्स के साथ तस्कर गिरफ्तार:कॉस्मेटिक दुकान के नाम पर बेच रहा था नशा
टिप्पणियाँ
अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!