प्रेस की बिल्डिंग में छापा: जुआ खेलते पकड़ाए 11 आरोपी; मौके से 4.21 लाख रुपए किए जब्त
खुलासा फर्स्ट, भोपाल। कानून की नाक के नीचे चल रहे एक बड़े जुआ रैकेट का खुलासा हुआ है। क्राइम ब्रांच ने एक प्रेस की बिल्डिंग में चल रहे जुआ अड्डे पर कार्रवाई करते हुए 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। म...
Khulasa First
संवाददाता

खुलासा फर्स्ट, भोपाल।
कानून की नाक के नीचे चल रहे एक बड़े जुआ रैकेट का खुलासा हुआ है। क्राइम ब्रांच ने एक प्रेस की बिल्डिंग में चल रहे जुआ अड्डे पर कार्रवाई करते हुए 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मौके से 4.21 लाख रुपए की नगदी बरामद की गई है।
सूचना मिलने पर दी दबिश
एसीपी सुजीत तिवारी के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई ने शहर के पॉश इलाके में सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस को काफी समय से सूचना मिल रही थी कि एमपी नगर जोन-1 स्थित एक प्रेस की बिल्डिंग में संदिग्ध गतिविधियां हो रही हैं।
बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात जब पुलिस टीम ने प्लानिंग के साथ तीसरी मंजिल की छत पर दबिश दी, तो नजारा चौंकाने वाला था। वहां 11 लोग ताश के पत्तों पर लाखों के दांव लगा रहे थे।
जुआरियों को किया गिरफ्तारी
पकड़े गए आरोपियों में भोपाल सहित देवास, सीहोर, उज्जैन और शाजापुर के लोग शामिल हैं।
इनकी हुई गिरफ्तारी
1. जरदार पिता इस्माइल खान (60) निवासी ग्राम लोहारदा थाना कांटाफोड़, देवास।
2. नवीन शर्मा पिता महाशंकर शर्मा (46) साल निवासी नीलकंठ रोड भैरूंदा, सीहोर।
3. फिरोज खान पिता उबेद खान (35) निवासी 111 डीके बृज टावर डीके हनीहोम्स कोलार रोड, भोपाल।
4. फिरोज खान पिता नवाब खान (42) निवासी 326 अटल नेहरू नगर भानपुर, भोपाल।
5. पवन राजोरिया पिता भगवान दास (52) निवासी हाउसिंग बोर्ड निशातपुरा, भोपाल।
6. आमीन कुरैशी पिता अनवर कुरैशी (35) 1/1 नई आबादी थाना सिटी कोतवाली, देवास।
7. शादाब पिता मुबारक अली (35) निवासी कूजडो मस्जिद रामघाट सिद्दीसेन मार्ग, उज्जैन।
8. इमरान कुरैशी पिता जाकिर कुरैशी (38) निवासी मोहसिनपुरा थाना नाहर, देवास।
9. मो. जोएब पिता अब्दुल शफीक (38) निवासी बावड़ी मोहल्ला जिला शाजापुर।
10. आफाक अली पिता मुस्ताक अली (37) निवासी 326 अटल अयूब नगर छोला, भोपाल।
11. अजीत ज्ञाने पिता चंद्र ज्ञाने (42) निवासी 45 राम मंदिर वाली गली बैरागढ़, भोपाल।
CDR खंगाल रही पुलिस
पुलिस ने आरोपियों के पास से ताश की गड्डियां और नकदी जब्त कर जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। अब पुलिस आरोपियों के मोबाइल फोन की Call Detail Record (CDR) खंगाल रही है, ताकि इस सिंडिकेट से जुड़े अन्य संदिग्धों का खुलासा किया जा सके।
संबंधित समाचार

एमडी ड्रग्स के साथ तस्कर गिरफ्तार:कॉस्मेटिक दुकान के नाम पर बेच रहा था नशा

जहरीले पानी से 21वीं मौत:एक और महिला ने तोड़ा दम

मेट्रो के 16 स्टेशन जल्द पूरे होंगे परीक्षण का कार्य अंतिम चरण में

अनिका को महू से मिली बड़ी मदद, अन्य जगह भी जाएगी:कई संस्थान आए आगे
टिप्पणियाँ
अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!