बेहतर मॉडल अपनाने की तैयारी शुरू: स्वच्छता की सीख लेंगे नगर निगम कर्मचारी; इन शहरों का करेंगे दौरा
खुलासा फर्स्ट, इंदौर। नगर निगम की टीमें अब देश के टॉप शहरों की सफाई व्यवस्था का 'मास्टरप्लान' समझने के लिए जाएगी। स्वच्छता सर्वेक्षण में लगातार इंदौर को सूरत, मुंबई और विशाखापट्टनम जैसे शहरों से मिल र
Khulasa First
संवाददाता

खुलासा फर्स्ट, इंदौर।
नगर निगम की टीमें अब देश के टॉप शहरों की सफाई व्यवस्था का 'मास्टरप्लान' समझने के लिए जाएगी। स्वच्छता सर्वेक्षण में लगातार इंदौर को सूरत, मुंबई और विशाखापट्टनम जैसे शहरों से मिल रही कड़ी चुनौती का सामना करने के लिए यह एक बड़ा कदम है।
कुछ नया करने की तैयारी
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने इस दौरे की पुष्टि करते हुए बताया कि इन तीनों शहरों ने स्वच्छता और वेस्ट मैनेजमेंट के क्षेत्र में कई अद्वितीय और नवीन प्रयोग (स्वच्छता नवाचार) किए हैं, जिन्होंने इन शहरों की तस्वीर बदल दी है।
बता दें कि, 17 सदस्यीय टीम शुक्रवार को मुंबई और सूरत के लिए रवाना होगी, जिसमें एमआईसी सदस्य और पार्षद शामिल होंगे। 6 जनवरी को एक और 27 सदस्यीय टीम विशाखापट्टनम का दौरा करेगी।
महापौर के अनुसार, इस दौरे का मुख्य उद्देश्य इन बेहतर और सफल व्यवस्थाओं को बारीकी से समझना है, ताकि इन्हें इंदौर में लागू करके शहर के स्वच्छता मॉडल को और मजबूत किया जा सके।
"यह दौरा सिर्फ एकतरफा सीखने का नहीं है, हम इंदौर का विश्व-प्रसिद्ध स्वच्छता मॉडल भी वहाँ प्रस्तुत करेंगे। हमें उम्मीद है कि वहाँ के जनप्रतिनिधि भी हमसे कुछ सीखने में रुचि दिखाएंगे।"
प्लानिंग और प्रबंधन
नगर निगम की टीमें इन शहरों में सफाई व्यवस्था, कचरा प्रबंधन, प्लानिंग और ओवरऑल मैनेजमेंट के हर पहलू की गहन जांच करेंगी। वापस आने के बाद, एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जाएगी ताकि सबसे उपयोगी और परिणामोन्मुखी व्यवस्थाओं को तुरंत इंदौर में लागू किया जा सके।
इंदौर की बदलती सड़कें
स्वच्छता के अलावा, महापौर ने बीआरटीएस कॉरिडोर को लेकर भी अहम जानकारी दी। शहर में बीआरटीएस हटाने का काम तेजी से चल रहा है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर 19 तारीख को एक उच्च-स्तरीय बैठक होने वाली है।
इस बैठक में यह तय किया जाएगा कि बीआरटीएस रूट पर प्रस्तावित रोड मीडियन, एलिवेटेड कॉरिडोर और नए बस स्टॉप का निर्माण कैसे और कहाँ किया जाएगा, ताकि शहर का ट्रैफिक और परिवहन सुगम हो सके।
संबंधित समाचार

एमडी ड्रग्स के साथ तस्कर गिरफ्तार:कॉस्मेटिक दुकान के नाम पर बेच रहा था नशा

जहरीले पानी से 21वीं मौत:एक और महिला ने तोड़ा दम

मेट्रो के 16 स्टेशन जल्द पूरे होंगे परीक्षण का कार्य अंतिम चरण में

अनिका को महू से मिली बड़ी मदद, अन्य जगह भी जाएगी:कई संस्थान आए आगे
टिप्पणियाँ
अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!