खबर
Top News

पुलिसवालों के मोबाइल हुए हैक: गलती से भी नहीं करें इस फाइल को डाउनलोड

खुलासा फर्स्ट, इंदौर। साइबर अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब कानून के रखवाले भी उनके निशाने पर हैं। हाल ही में कई पुलिसकर्मियों के मोबाइल हैक होने की घटना सामने आई है। इस हाई-टेक हैकिंग न...

Khulasa First

संवाददाता

23 दिसंबर 2025, 11:11 पूर्वाह्न
28,229 views
शेयर करें:
पुलिसवालों के मोबाइल हुए हैक

खुलासा फर्स्ट, इंदौर।
साइबर अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब कानून के रखवाले भी उनके निशाने पर हैं। हाल ही में कई पुलिसकर्मियों के मोबाइल हैक होने की घटना सामने आई है। इस हाई-टेक हैकिंग ने पुलिस विभाग में हड़कंप मचा दिया है।

पुलिसकर्मियों के मोबाइल हुए हैक
इस बारे में जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश दंडोतिया ने बताया कि आजाद नगर, लसूड़िया, तुकोगंज और चंदन नगर थानों में पदस्थ पुलिसकर्मियों के मोबाइल हैक होने की जानकारी मिली है।

APK फाइल डाउनलोड करने से हुए हैक
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ई-चालान से जुड़ी एक फर्जी APK फाइल डाउनलोड करने के कारण उनके मोबाइल हैक हुए। इसके बाद साइबर अपराधियों ने व्हाट्सएप के जरिए फोन कॉन्टैक्ट में मौजूद लोगों से पैसे मांगने के मैसेज भेजे।

जारी की एडवाइजरी
एडिशनल डीसीपी दंडोतिया ने बताया कि इस तरह की फर्जी APK फाइलें पूरे प्रदेश में सक्रिय हैं। इसे देखते हुए क्राइम ब्रांच की साइबर टीम ने पुलिसकर्मियों के साथ-साथ आम नागरिकों के लिए भी एडवाइजरी जारी की है। हैक किए गए मोबाइल नंबरों और साइबर गिरोह के स्रोत को लेकर जांच जारी है।

APK फाइल को डाउनलोड करने से बचे
उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी अनजान या संदिग्ध APK फाइल को डाउनलोड करने से बचना बेहद जरूरी है, क्योंकि इससे मोबाइल का डेटा फॉरवर्ड मोड में चला जाता है, जिसका साइबर अपराधी दुरुपयोग करते हैं।

टैग:

संबंधित समाचार

टिप्पणियाँ

अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!