खबर
टॉप न्यूज

स्पा सेंटर पर पुलिस की रेड कर्मचारी पर दर्ज किया प्रकरण

खुलासा फर्स्ट, नागदा । उज्जैन-जावरा बायपास स्थित स्पा सेंटर स्पा सेंटर की अवैध गतिविधियों को लेकर मंडी पुलिस को शिकायत की गई थी, जिस पर पुलिस ने जांच कर चेतावनी दी थी। इसके बाद भी शिकायत आ रही थी। इसस

Khulasa First

संवाददाता

14 दिसंबर 2025, 11:07 पूर्वाह्न
2 views
शेयर करें:
स्पा सेंटर पर पुलिस की रेड कर्मचारी पर दर्ज किया प्रकरण

खुलासा फर्स्ट, नागदा
उज्जैन-जावरा बायपास स्थित स्पा सेंटर स्पा सेंटर की अवैध गतिविधियों को लेकर मंडी पुलिस को शिकायत की गई थी, जिस पर पुलिस ने जांच कर चेतावनी दी थी।

इसके बाद भी शिकायत आ रही थी। इससे शांति भंग की आशंका थी। पुलिस द्वारा शनिवार रात 7.30 बजे स्पा सेंटर पर दोबारा दबिश दी गई। यहां सेंटर के अंदर एक युवती मिली। वहीं एक कर्मचारी मौजूद था।

खास बात यह थी कि रजिस्टर में प्रतिदिन मात्र 2 या 3 उपभोक्ता के नाम ही लिखे थे जबकि यहां आने वालों की संख्या ज्यादा है। पुलिस शांति व्यवस्था बिगड़ने की आशंका में कर्मचारी को थाने ले गई। उस पर धारा 181 में प्रकरण दर्ज किया है।

खास बात यह है पुलिस द्वारा मात्र रजिस्टर की जांच की गई है, जबकि सीसीटीवी कैमरों की भी जांच होना चाहिए कि प्रतिदिन कौन-कौन यहां पहुंच रहा है और यहां क्या गतिविधियां चल रही है।

क्योंकि लोगों के मुताबिक यहां संदिग्ध लोगों का भी आना लगा रहता है। थाना प्रभारी अमृतलाल गवरी ने बताया कि शांति भंग होने को लेकर स्पा सेंटर के कर्मचारी अदनान खान पर धारा 181 में प्रकरण दर्ज किया गया है।

टैग:

संबंधित समाचार

टिप्पणियाँ

अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!