खबर
टॉप न्यूज

सफाई कर्मचारियों को शीघ्र दें समयमान वेतन: सफाई कामगार कर्मचारी यूनियन ने निगम आयुक्त से की मांग

खुलासा फर्स्ट, इंदौर । सफाई कामगार कर्मचारी यूनियन की पांच सूत्री मांगों को लेकर स्मार्ट सिटी इंदौर ऑफिस पर निगम आयुक्त दिलीप यादव, अपर आयुक्त रोहित सिसोनिया, अपर आयुक्त मनोज पाठक, सहायक आयुक्त केशव स

Khulasa First

संवाददाता

28 नवंबर 2025, 8:32 पूर्वाह्न
2 views
शेयर करें:
सफाई कर्मचारियों को शीघ्र दें समयमान वेतन

खुलासा फर्स्ट, इंदौर
सफाई कामगार कर्मचारी यूनियन की पांच सूत्री मांगों को लेकर स्मार्ट सिटी इंदौर ऑफिस पर निगम आयुक्त दिलीप यादव, अपर आयुक्त रोहित सिसोनिया, अपर आयुक्त मनोज पाठक, सहायक आयुक्त केशव सागर के साथ विभिन्न मांगों को लेकर चर्चा की गई।

इस अवसर पर विभिन्नि मांगें रखी गईं। सेवानिवृत कर्मचारियों को अवकाश नकदी कारण शीघ्र दिया जाए। सफाई कर्मचारियों को समय मान वेतन शीघ्र दिया जाए। लंबित अनुकंपा नियुक्तियों का शीघ्र निराकरण किया जाए। शरद ऋतु को देखते हुए सफाई मित्रों को तत्काल स्वेटर दिए जाएं। सफाई कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति पर उनके परिवार के किसी भी एक व्यक्ति को आउटसोर्स से उसी जगह नौकरी पर रखा जाए

सफाई मित्रों के वेतन में लेटलतीफी बर्दाश्त नहीं की जाएगी
आयुक्त ने आश्वास्त किया कि तत्काल सभी मांगों का निराकरण किया जाएगा। बैठक में प्रमुख रूप से सफाई कामगार कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष चौधरी लीलाधर करोसिया, पटेल महेश तोमर, पटेल रामलाल संकट, चौधरी दीपक गोसर, विनोद चिंतामन, अंकित कल्याणी, विनोद चौहान, किशोर बाबा, अभिषेक करोसिया आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर निगम आयुक्त ने अधिकारियों को कहा कि सफाई मित्रों के वेतन में लेटलतीफी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

टैग:

संबंधित समाचार

टिप्पणियाँ

अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!