जनभागीदारी से किया जाएगा पलासिया चौराहे का सौंदर्यीकरण
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने निरीक्षण कर भारत का नक्शा एवं फाउंटेन लगाने के दिए निर्देश खुलासा फर्स्ट…इंदौर । महापौर ने पलासिया चौराहा पर सेल्फी पॉइंट का निर्माण और जनभागीदारी से सौंदर्यीकरण किए जाने क
Khulasa First
संवाददाता

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने निरीक्षण कर भारत का नक्शा एवं फाउंटेन लगाने के दिए निर्देश
खुलासा फर्स्ट…इंदौर।
महापौर ने पलासिया चौराहा पर सेल्फी पॉइंट का निर्माण और जनभागीदारी से सौंदर्यीकरण किए जाने के लिए पलासिया चौराहा पहुंचकर निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने अधिकारियों को कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए।
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने शहर के चौराहों का सौंदर्यीकरण करने की योजना बना ली है। इसके चलते उनका प्रयास है कि देश के सबसे स्वच्छ शहर में सड़कें व चौराहे सुंदर व स्वच्छ दिखें। इससे बाहर से आने वालों को स्वच्छता का संदेश मिले। इसके साथ ही शहर की जो छवि देशभर में बनी है वह भी लोगों को पसंद आए। इसके चलते उन्होंने योजना बनाई है कि शहर के प्रमुख चौराहों को निजी संस्थाओं व संगठनों को सौंपकर उनका रखरखाव कराया जाएगा। इस तरह चौराहे सुंदर भी रहेंगे और निगम की रखरखाव की परेशानी भी कम होगी।
चौराहे पर लगाएंगे फाउंटेन
इसी तारतम्य में महापौर गत दिवस पलासिया चौराहा पहुंचे और मौके पर निरीक्षण के बाद अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह जनसहयोग से चौराहे का सौंदर्यीकरण कराने की योजना बनाएं। उन्होंने कहा कि पलासिया चौराहे पर सेल्फी पॉइंट बनाया जाएगा। इसके साथ ही चौराहे का जनभागीदारी से सौंदर्यीकरण किया जाएगा। पलासिया चौराहे पर बनाए जाने वाले सेल्फी पॉइंट पर अखंड भारत के पत्थर से निर्माण भी किया जाएगा। यही नहीं, चौराहे को आकर्षक व सुंदर बनाने के लिए यहां फाउंटेन भी लगाया जाएगा।
संबंधित समाचार

एमडी ड्रग्स के साथ तस्कर गिरफ्तार:कॉस्मेटिक दुकान के नाम पर बेच रहा था नशा

जहरीले पानी से 21वीं मौत:एक और महिला ने तोड़ा दम

मेट्रो के 16 स्टेशन जल्द पूरे होंगे परीक्षण का कार्य अंतिम चरण में

अनिका को महू से मिली बड़ी मदद, अन्य जगह भी जाएगी:कई संस्थान आए आगे
टिप्पणियाँ
अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!