हर वार्ड में खुली शासकीय भूमि को चिह्नित किया जाए
खुलासा फर्स्ट, इंदौर। शहर के प्रत्येक वार्ड की पीपीटी तैयार करें, जिसमें वार्ड के क्षेत्र में आने वाले मार्ग, चौराहों की जानकारी तथा रोड व चौराहों पर यातायात की बाधाएं स्पष्ट हों, इसके साथ ही वार्ड मे
Khulasa First
संवाददाता

खुलासा फर्स्ट, इंदौर।
शहर के प्रत्येक वार्ड की पीपीटी तैयार करें, जिसमें वार्ड के क्षेत्र में आने वाले मार्ग, चौराहों की जानकारी तथा रोड व चौराहों पर यातायात की बाधाएं स्पष्ट हों, इसके साथ ही वार्ड में यातायात को बेहतर बनाने व सुधार के लिए कौन से काम किए जाना है, वार्ड में कहां-कहां बाजार है, वार्ड में कहां शासकीय खुली भूमि सहित सभी महत्वपूर्ण जानकारी दर्ज की जाए।
निगमायुक्त दिलीप कुमार यादव ने स्मार्ट सिटी आफिस में समीक्षा बैठक ली। बैठक में सभी झोनल अधिकारियों को निर्देश दिए कि उनके झोन क्षेत्र अंतर्गत आने वाले चौराहों पर लेफ्ट टर्न क्लीयर नहीं है, जिसके कारण यातायात बाधित होता है, इसलिये चौराहों के लेफ्ट टर्न को क्लीयर किया जाए।
क्षेत्र में ऐसे भवन जिनके बेसमेंट व एमओएस में पार्किंग तो बना है लेकिन उसका उपयोग पार्किंग के स्थान पर अन्य गतिविधियों के लिए हो रहा है, ऐसे स्थानों को तत्काल रिक्त कराकर पार्किंग के उपयोग के लिए कार्रवाई करें। चौराहों के आस-पास अतिक्रमण नहीं हो, यदि अतिक्रमण होता है तो उसे तत्काल हटाने की कार्रवाई करें। झोन क्षेत्र या वार्ड में कही भी कोई अतिक्रमण होता है तो स्वास्थ्य अधिकारी, सीएसआई, सहायक सीएसआई, दरोगा तत्काल संबंधित झोनल अधिकारी को जानकारी देंगे। झोनल अधिकारी कार्रवाई करें।
संबंधित समाचार

एमडी ड्रग्स के साथ तस्कर गिरफ्तार:कॉस्मेटिक दुकान के नाम पर बेच रहा था नशा

जहरीले पानी से 21वीं मौत:एक और महिला ने तोड़ा दम

मेट्रो के 16 स्टेशन जल्द पूरे होंगे परीक्षण का कार्य अंतिम चरण में

अनिका को महू से मिली बड़ी मदद, अन्य जगह भी जाएगी:कई संस्थान आए आगे
टिप्पणियाँ
अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!