खबर
Top News

शहर ही नहीं, अब गांव भी एमडी की गिरफ्त में

बड़ी मात्रा में जब्त हुए स्मैक, अफीम, डोडाचूरा, चरस, एमडी ड्रग्स, एलएसडी, कोकीन और अल्प्राजोलम जैसे नशीले पदार्थ ड्रग्स तस्करी के जनवरी से अब तक 69 प्रकरण, 82 आरोपी गिरफ्त में कार्रवाई में बड़ी मात्रा म...

Khulasa First

संवाददाता

19 दिसंबर 2025, 8:44 पूर्वाह्न
46,744 views
शेयर करें:
शहर ही नहीं, अब गांव भी एमडी की गिरफ्त में

बड़ी मात्रा में जब्त हुए स्मैक, अफीम, डोडाचूरा, चरस, एमडी ड्रग्स, एलएसडी, कोकीन और अल्प्राजोलम जैसे नशीले पदार्थ

ड्रग्स तस्करी के जनवरी से अब तक 69 प्रकरण, 82 आरोपी गिरफ्त में

कार्रवाई में बड़ी मात्रा में पकड़ी ये ड्रग्स

राहुल यादव  99932-81971 खुलासा फर्स्ट, इंदौर
शहर में नशे का कारोबार किस हद तक पैर पसार चुका है, इसका खुलासा नारकोटिक्स विंग के ताजा आंकड़ों ने कर दिया है। सबसे ज्यादा खपत एमडी ड्रग्स की सामने आई है। वर्ष 2025 में 1 जनवरी से 18 दिसंबर तक पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत 69 प्रकरण दर्ज कर 82 ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया है।

इस दौरान बड़ी मात्रा में स्मैक, अफीम, डोडाचूरा, चरस, एमडी ड्रग्स, एलएसडी, कोकीन और अल्प्राजोलम जैसे नशीले पदार्थ बरामद हुए। नशे का यह नेटवर्क शहर के साथ ही अब गांवों तक फैल चुका है। सिर्फ एमडी ड्रग्स के ही 25 मामलों में भारी मात्रा में बरामदगी ने पुलिस की चिंता भी बढ़ाई है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है एमडी ड्रग्स की सप्लाई चेन बेहद संगठित है, लेकिन लगातार कार्रवाई से तस्करों की कमर तोड़ी जा रही है। शहर को नशामुक्त करने के लिए अभियान और तेज किया जाएगा।

डेढ़ लाख की ड्रग्स के साथ तस्कर गिरफ्तार
क्राइम ब्रांच ने एमडी ड्रग्स के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। एडीसीपी राजेश दंडोतिया के अनुसार आरोपी नहरू खान निवासी आजाद नगर को मुखबिर की सूचना पर कल रात संजय सेतु के पास स्थित सुलभ कॉम्प्लेक्स के सामने से पकड़ा गया।

तलाशी में उसके पास से 1.60 लाख रुपए मूल्य की 16.13 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद हुई। 7वीं तक तक पढ़ा-लिखा नहरू दिहाड़ी मजदूर है। प्रारंभिक पूछताछ में उसने बताया वह सस्ते में ड्रग्स लाकर नशे के आदी लोगों को महंगे दामों पर इंदौर में ऑर्डर पर बेचता था।

हाईवे पर एमडी की खेप पकड़ी
सीबीएन की एमपी यूनिट ने महू-नसीराबाद हाईवे पर कार्रवाई कर 12 किलो से ज्यादा एमडी ड्रग्स के साथ एक तस्कर को पकड़ा। उक्त ड्रग्स प्रतापगढ़ से गुजरात ले जाई जा रही थी। यह कार्रवाई अंतरराज्यीय नेटवर्क पर बड़ा प्रहार मानी गई।

6 करोड़ से ज्यादा का नशा जब्त
नारकोटिक्स विंग ने हाल ही में एमडी ड्रग्स और अल्प्राजोलम के साथ दो आरोपियों को पकड़ा। राजस्थान से लाई जा रही यह खेप शहर में खपाने की तैयारी थी। उज्जैन निवासी मुश्ताक से करीब 5 करोड़ रुपए का अल्प्राजोलम पावडर जब्त हुआ, जिससे 30 लाख गोलियां बन सकती थीं। सप्लाई कोलकाता तक होना थी, जिसमें मंदसौर लिंक का भी खुलासा हुआ।

आईएसबीटी के पास एमडी सप्लायर धराया
नशे के खिलाफ चल रही मुहिम के तहत हीरा नगर पुलिस ने आईएसबीटी बस स्टैंड के पास से अरबाज उर्फ अब्बू अली निवासी मदीना नगर को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से 13.64 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद की गई, जिसकी कीमत करीब 1 लाख 40 हजार रुपए बताई जा रही है।

पुलिस के अनुसार आरोपी नशे का आदी है और तस्करों से एमडी ड्रग्स लाकर शहर में सप्लाई करता था। उसके लंबे समय से नशे के इस कारोबार में लिप्त रहकर छोटे स्तर पर नेटवर्क चलाने की जानकारी सामने आई है। आरोपी से यह पता लगाया जा रहा है कि वह किस-किस तस्कर से ड्रग्स लाता था, किन इलाकों में सप्लाई करता था और किन-किन लोगों को नशा बेचता था। पुलिस का दावा है कि पूछताछ के आधार पर नशे के नेटवर्क से जुड़े अन्य नामों का खुलासा हो सकता है। मामले में आगे और गिरफ्तारियां संभव हैं।

आंकड़ों में नशे की भयावह तस्वीर
स्मैक के 4 मामलों में 162.050 ग्राम
अफीम के 12 मामलों में 12.229 किलोग्राम
डोडाचूरा के 20 मामलों में 1723 किलो 720 ग्राम
चरस के 1 मामले में 244.020 ग्राम
एमडी ड्रग्स के 25 मामलों में 6 किलो 400 ग्राम एमडी व 16 किलो 500 ग्राम इसका घोल जब्त किया गया।
अन्य मादक पदार्थों पर हुई कार्रवाई…
एलएसडी के 2 मामलों में 35 टिकट
गांजे के 2 मामलों में 390 पौधे
अल्प्राजोलम के 2 मामलों में 20 किलो पावडर व 1095 टेबलेट (73 स्ट्रिप)
कोकीन के 1 मामले में 31.85 ग्राम जब्ती की गई।

नीमच में एमडी फैक्ट्री का खुलासा
नीमच जिले के रामपुरा थाना क्षेत्र में अवैध एमडी फैक्ट्री पर रेड में 2.85 किलो तैयार एमडी, 10-12 किलो ड्रग मिश्रण, केमिकल, ड्रायर और उपकरण जब्त किए गए। अनुमानित कीमत 30 करोड़ रुपए आंकी गई। तीन आरोपी गिरफ्तार हुए। एक अन्य मामले में 1.20 करोड़ की एमडी के साथ डिलीवरीबॉय राधेश्याम को पकड़ा गया।

टैग:

संबंधित समाचार

टिप्पणियाँ

अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!