खबर
टॉप न्यूज

उमरीखेड़ा पार्क में नाइट सफारी सुविधा आज से

खुलासा फर्स्ट, इंदौर । खंडवा रोड पर वन विभाग द्वारा बनाए गए पार्क में नाइट सफारी की सुविधा आज होगी। करीब 190 हैक्टेयर में फैले इस पार्क में लोग न केवल जंगली जानवरों की अठखेलियां देख सकेंगे बल्कि खुले

Khulasa First

संवाददाता

29 नवंबर 2025, 7:55 पूर्वाह्न
2 views
शेयर करें:
उमरीखेड़ा पार्क में नाइट सफारी सुविधा आज से

खुलासा फर्स्ट, इंदौर
खंडवा रोड पर वन विभाग द्वारा बनाए गए पार्क में नाइट सफारी की सुविधा आज होगी। करीब 190 हैक्टेयर में फैले इस पार्क में लोग न केवल जंगली जानवरों की अठखेलियां देख सकेंगे बल्कि खुले आसमान के नीचे प्रकृति के बीच रात्रि भी बिता सकेंगे।

वन विभाग ने ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी है। पहली बुकिंग आज के लिए हुई है। पर्यटक खुले आसमान के नीचे प्रकृति के बीच रात बिता सकेंगे।

अधिकारियों ने बताया कि पार्क में नाइट स्टे के लिए तीन तरह की सुविधाएं तैयार की गई हैं, जिसमें मड हाउस, स्विस टेंट और सामान्य टेंट शामिल है।

पर्यटकों को दो दिन पहले बुकिंग करवाना अनिवार्य होगा। नाइट स्टे के साथ ही आगंतुक मालवा और निमाड़ के पारंपरिक व्यंजनों का भी स्वाद ले सकेंगे, जो अनुभव को और खास बनाएगा।

पार्क अप्रैल में पर्यटकों के लिए खोला गया था। इसी दौरान इंदौर वनमंडल ने रुकने की सुविधाएं तैयार कर ली थीं और उनकी दरों का प्रस्ताव मुख्यालय को भेजा था।

दरें तय करने में कुछ महीनों का समय लगा और आखिरकार अक्टूबर में मंजूरी मिली। मंजूरी मिलते ही बुकिंग शुरू हुई और पहली बुकिंग भोपाल के पर्यटकों द्वारा कराई गई।

पार्क में एक सुंदर पैदल ट्रैक भी बनाया गया है, जहां सुबह और शाम प्रकृति की शांति का आनंद लिया जा सकता है। साथ ही वन्यजीवों को भी नजदीक से देखने को मौका मिलेगा।

वनमंडल अधिकारी प्रदीप मिश्रा ने बताया कि नाइट स्टे शुरू होने के बाद पर्यटकों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। दिसंबर के लिए भी कई पर्यटक मड हाउस बुक करवा चुके हैं।

ये रहेंगी नाइट स्टे की दरें-
मड हाउस (नान एसी)-1500 रुपए, ठहरना और दोपहर-रात का भोजन-3000 रुपए, स्विस टेंट (नान एसी)-1500 रुपए, ठहरना, चाय-नाश्ता व दोपहर-रात का भोजन-3000 रुपए, सामान्य टेंट-750 रुपए, प्रवेश शुल्क, भोजन व अन्य एडवेंचर एक्टिविटी-350 रुपए।

टैग:

संबंधित समाचार

टिप्पणियाँ

अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!