महिला से बोला मोहम्मद- चलती है क्या... बैठ जा: भाजपा नेता ने पीछा कर रोका; खातिरदारी के बाद पुलिस को सौंपा
खुलासा फर्स्ट, इंदौर । विजय नगर थाना क्षेत्र में एक अधेड़ मजदूर महिला से अश्लील टिप्पणी और छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। भमोरी रोड से पैदल घर लौट रही महिला को दोपहिया वाहन सवार युवक ने आपत्तिजनक शब्...
Khulasa First
संवाददाता

खुलासा फर्स्ट, इंदौर।
विजय नगर थाना क्षेत्र में एक अधेड़ मजदूर महिला से अश्लील टिप्पणी और छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। भमोरी रोड से पैदल घर लौट रही महिला को दोपहिया वाहन सवार युवक ने आपत्तिजनक शब्द कहे और साथ चलने का दबाव बनाया।
महिला के विरोध करने पर आरोपी मौके से निकल गया, लेकिन राह चलते एक भाजपा नेता ने महिला की हालत देख तुरंत जिहादी का पीछा कर उसे पकड़ा और खातिरदारी कर पुलिस को सौंप दिया।
जानकारी के मुताबिक भाजपा नेता प्रतीक सिंह बघेल शाम को भमोरी से रसोमा चौराहे की ओर जा रहे थे। इसी दौरान उन्होंने एक महिला को रोते हुए और उसके पास से एक युवक को तेजी से निकलते देखा।
यह देख प्रतीक तत्काल रो रही महिला के पास गए, जिसने बताया कि दोपहिया चालक ने उसे अश्लील कमेंट किए और साथ चलने के लिए कहा। विरोध करने पर आरोपी भाग गया।
महिला के पैर पड़ने लगा आरोपी- घटना सुनते ही प्रतीक सिंह बघेल ने तुरंत आरोपी का पीछा किया और उसे रसोमा चौराहे पर रोक लिया। नाम पूछने पर उसने अपना नाम मोहम्मद पिता सलीम शेख बताया। छेड़छाड़ से इनकार करने पर थोड़ी ही देर में पीड़िता भी मौके पर पहुंच गई और आरोपी की पहचान करते हुए आरोप दोहराए।
इस दौरान राहगीरों की भीड़ जुट गई। भीड़ देख जिहादी मोहम्मद महिला के पैर पड़ता नजर आया, लेकिन पब्लिक के आगे उसकी एक न चली और उन्होंने उसकी खातिरदारी कर दी।
स्थिति बिगड़ने देख प्रतीक सिंह बघेल ने विजयनगर पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में लेकर थाने ले गई। विजयनगर टीआई चंद्रकांत पटेल के मुताबिक मामले में फरियादी ने एफआईआर करने से मना कर दिया।
हालांकि आरोपी मोहम्मद पिता सलीम शेख की हरकतों को देखते हुए उस पर धारा 151 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है।
संबंधित समाचार

एमडी ड्रग्स के साथ तस्कर गिरफ्तार:कॉस्मेटिक दुकान के नाम पर बेच रहा था नशा

जहरीले पानी से 21वीं मौत:एक और महिला ने तोड़ा दम

मेट्रो के 16 स्टेशन जल्द पूरे होंगे परीक्षण का कार्य अंतिम चरण में

अनिका को महू से मिली बड़ी मदद, अन्य जगह भी जाएगी:कई संस्थान आए आगे
टिप्पणियाँ
अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!