हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया नाबालिग: 50 फीसदी झुलसा; पतंग लुटते वक्त हुआ हादसा
खुलासा फर्स्ट, इंदौर। रविवार सुबह एक 8 वर्षीय नाबालिग गंभीर रूप से हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से झुलस गया। आसपास के लोगों ने बच्चे को देखा और उसे जिला अस्पताल ले गए। लेकिन जिला अस्पताल इंदौर के डॉक
Khulasa First
संवाददाता

खुलासा फर्स्ट, इंदौर।
रविवार सुबह एक 8 वर्षीय नाबालिग गंभीर रूप से हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से झुलस गया। आसपास के लोगों ने बच्चे को देखा और उसे जिला अस्पताल ले गए।
लेकिन जिला अस्पताल इंदौर के डॉक्टरों ने बच्चे का तत्काल उपचार करने की बजाय, प्राथमिक उपचार के बाद उसे सीधे एमवाय अस्पताल रेफर करने की सलाह दी।
अस्पताल में मौके पर कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था, जिसके चलते स्थानीय निवासी संदीप पाल और लालू ने मासूम को स्ट्रेचर पर उठाकर एम्बुलेंस तक पहुँचाया।
पुलिस के अनुसार, यह घटना रविवार सुबह लकड़ी मंडी इलाके की है। आठ साल का मासूम पतंग लूटने की कोशिश कर रहा था, उसी दौरान वह हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आ गया और बुरी तरह झुलस गया। बच्चे का एमवाय अस्पताल में उपचार चल रहा है, लेकिन नाबालिग 50 फीसदी झुलस चुका है।
मौके पर मौजूद ड्यूटी डॉक्टरों ने कुछ देर के लिए उपचार शुरू किया, लेकिन फिर उसे बेहतर इलाज के लिए एमवाय अस्पताल रेफर कर दिया। यह बड़ा सवाल है कि जिला अस्पताल इंदौर में गंभीर रूप से घायल बच्चे का तुरंत और पूरा इलाज क्यों नहीं किया गया?
पुलिस जांच जारी
पुलिस ने बताया कि बच्चे को पतंग लूटते समय करंट लगने की आशंका है। फ़िलहाल, पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि किन परिस्थितियों में बच्चा हाईटेंशन लाइन तक पहुंचा। परिजनों को भी घटना की सूचना देर से मिली, जिसके बाद वे सीधे अस्पताल पहुँचे।
संबंधित समाचार

एमडी ड्रग्स के साथ तस्कर गिरफ्तार:कॉस्मेटिक दुकान के नाम पर बेच रहा था नशा

जहरीले पानी से 21वीं मौत:एक और महिला ने तोड़ा दम

मेट्रो के 16 स्टेशन जल्द पूरे होंगे परीक्षण का कार्य अंतिम चरण में

अनिका को महू से मिली बड़ी मदद, अन्य जगह भी जाएगी:कई संस्थान आए आगे
टिप्पणियाँ
अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!