महू महिला कांग्रेस ने मंत्री विजय शाह का पुतला जलाया
खुलासा फर्स्ट, महू । मंत्री विजय शाह द्वारा लाड़ली बहनों पर दिए गए, आपत्तिजनक बयान के विरोध में प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष रीना बोरासी सेतिया के निर्देश पर प्रदेश में महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्...
Khulasa First
संवाददाता

खुलासा फर्स्ट, महू।
मंत्री विजय शाह द्वारा लाड़ली बहनों पर दिए गए, आपत्तिजनक बयान के विरोध में प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष रीना बोरासी सेतिया के निर्देश पर प्रदेश में महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा मंत्री विजय शाह का पुतला दहन किया जा रहा है। महू में कांग्रेस नेत्री शिखा अमित अग्रवाल के नेतृत्व में धान मंडी चौराहा पर मंत्री विजय शाह का पुतला दहन किया गया।
इस अवसर पर युवा साथियों एवं वरिष्ठ कांग्रेसजनों के साथ बड़ी संख्या में मातृशक्ति उपस्थित रही। शिखा अमित अग्रवाल द्वारा बताया गया कि मंत्री शाह ने सत्ता के नशे में पहले भी महू को कलंकित किया और हमारी जांबाज बहन करनाल सोफिया कुरैशी को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया, फिर रतलाम के कार्यक्रम में सार्वजनिक मंच एवं मीटिंग में भी लाडली बहनों को लेकर आपत्तिजनक बयान देकर उनकी महिला विरोधी मानसिकता का परिचय लगातार दिया जा रहा है।
संबंधित समाचार

एमडी ड्रग्स के साथ तस्कर गिरफ्तार:कॉस्मेटिक दुकान के नाम पर बेच रहा था नशा

जहरीले पानी से 21वीं मौत:एक और महिला ने तोड़ा दम

मेट्रो के 16 स्टेशन जल्द पूरे होंगे परीक्षण का कार्य अंतिम चरण में

अनिका को महू से मिली बड़ी मदद, अन्य जगह भी जाएगी:कई संस्थान आए आगे
टिप्पणियाँ
अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!