चिकित्सा और फॉर्मेसी अनुसंधान मानव जीवन की सुरक्षा की आधारशिला: भारतीय फॉर्मेसी स्नातक संघ मध्यप्रदेश राज्य शाखा के कार्यक्रम में राज्यपाल मंगूभाई पटेल बोले
खुलासा फर्स्ट, इंदौर । जीवन की सुरक्षा में चिकित्सा एवं फॉर्मेसी अनुसंधान की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। प्रौद्योगिकी के समन्वय से चिकित्सा तथा स्वास्थ्य अनुसंधान अधिक प्रभावी, तीव्र और सटीक हुआ है।
Khulasa First
संवाददाता

खुलासा फर्स्ट, इंदौर।
जीवन की सुरक्षा में चिकित्सा एवं फॉर्मेसी अनुसंधान की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। प्रौद्योगिकी के समन्वय से चिकित्सा तथा स्वास्थ्य अनुसंधान अधिक प्रभावी, तीव्र और सटीक हुआ है। यह बात कल राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने इंदौर में भारतीय फॉर्मेसी स्नातक संघ मध्यप्रदेश राज्य शाखा द्वारा आयोजित द्वितीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के अंतर्गत ‘फार्मा एवं बायो साइंसेस में एआई संचालित नवाचार: सिकल सेल एनीमिया एवं अन्य रोगों में दवा विकास का नया क्षितिज’ विषय पर आयोजित कार्यक्रम में कही।
जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, सांसद शंकर लालवानी सहित भारतीय फॉर्मेसी स्नातक संघ के पदाधिकारी मौजूद थे। राज्यपाल पटेल ने सिकल सेल एनीमिया को करोड़ों लोगों को प्रभावित करने वाली गंभीर आनुवंशिक स्वास्थ्य चुनौती बताया। उन्होंने कहा कि इस रोग से निपटने की सबसे प्रभावी रणनीति समाज की सहभागिता और व्यापक जनजागरूकता है।
अपने 40 वर्षों के अनुभव साझा करते हुए उन्होंने बताया कि सिकल सेल एनीमिया रक्त की कमी एवं अनुवांशिकता से संबंधित रोग है, जिसमें रक्त कोशिकाओं के विकृत आकार के कारण शरीर के विभिन्न अवयव प्रभावित होते हैं। उन्होंने कहा कि इस बीमारी के कारण बच्चों में पेट व सिर का बड़ा होना, अंगों में सूजन, हडि्डयों का विकृत होना, बार-बार बुखार, थकान और बेचैनी जैसे अनेक लक्षण देखने को मिलते हैं। उन्होंने कहा कि यह रोग माता-पिता से बच्चों में पूर्ण रूप से स्थानांतरित होता है, इसलिए विवाह पूर्व दोनों पक्षों की जांच अत्यंत आवश्यक है।
मप्र डिजिटल कार्ड प्रदान करने में देश में प्रथम: पटेल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2023 में शहडोल से प्रारंभ किए गए राष्ट्रीय सिकल सेल मिशन के अंतर्गत देश में अब तक 60 करोड़ से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है। मप्र में 1 करोड़ 25 लाख से अधिक लोगों की जांच हो चुकी है और राज्य डिजिटल कार्ड प्रदान करने में देश में प्रथम स्थान पर है।
उन्होंने कहा कि वाहक (ट्रेट) और रोगग्रस्त (डिसीज) दोनों ही श्रेणियों की पहचान आवश्यक है, क्योंकि दोनों वाहक व्यक्तियों के विवाह से सिकल सेल रोगी बच्चों के जन्म की संभावना बढ़ जाती है। इसी उद्देश्य से राज्य सरकार ने अनुसूचित जनजाति बहुल 89 विकासखंडों में विवाह पूर्व सिकल सेल जांच को बढ़ावा देने के निर्देश दिए हैं।
राज्यपाल पटेल ने स्वस्थ जीवनशैली, नियमित व्यायाम, कम तेलयुक्त आहार, मिलेट के उपयोग, पर्याप्त जल सेवन व पूरी नींद को रोगों की रोकथाम के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का लक्ष्य है कि वर्ष 2047 तक देश में सिकल सेल एनीमिया का एक भी बच्चा पैदा न हो। यह लक्ष्य सबके सामूहिक प्रयास से ही प्राप्त किया जा सकता है।
सिकल सेल एनीमिया सबसे बड़ी चुनौती
जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने कहा सिकल सेल एनीमिया सबसे बड़ी चुनौती है। इससे निपटने के लिए हर संभव प्रयास शुरू किए गए हैं। वर्ष 2047 तक इस बीमारी का समूल उन्मूलन लक्ष्य है, जिसे सामूहिक प्रयासों से प्राप्त किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ज्ञान, विज्ञान और अनुसंधान इस लक्ष्य को प्राप्त करने में कारगर होंगे।
सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि सिकल सेल एनीमिया के उन्मूलन के लिए जागरूकता अत्यंत जरूरी है। कार्यक्रम को दीपेंद्र सिंह, डॉ. अरुण अग्रवाल, करुणाकर शुक्ला, डॉ. दीपिका पाठक ने भी संबोधित किया। एपीजे अब्दुल कलाम विवि में कार्यक्रम में देश-विदेश से आए वैज्ञानिकों, चिकित्सकों और विद्यार्थियों ने भाग लिया।
संबंधित समाचार

एमडी ड्रग्स के साथ तस्कर गिरफ्तार:कॉस्मेटिक दुकान के नाम पर बेच रहा था नशा

जहरीले पानी से 21वीं मौत:एक और महिला ने तोड़ा दम

मेट्रो के 16 स्टेशन जल्द पूरे होंगे परीक्षण का कार्य अंतिम चरण में

अनिका को महू से मिली बड़ी मदद, अन्य जगह भी जाएगी:कई संस्थान आए आगे
टिप्पणियाँ
अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!