आईएसबीटी के पास एमडी तस्कर गिरफ्तार, एक लाख से ज्यादा की ड्रग्स जब्त
खुलासा फर्स्ट, इंदौर । हीरा नगर पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ एमडी (मेफेड्रोन) की तस्करी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से करीब 13.64 ग्राम एमडी ड्रग्स जब्त की। इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में की...
Khulasa First
संवाददाता

खुलासा फर्स्ट, इंदौर।
हीरा नगर पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ एमडी (मेफेड्रोन) की तस्करी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से करीब 13.64 ग्राम एमडी ड्रग्स जब्त की। इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 1 लाख 40 हजार रुपए है। एसीपी रुबीना मिजवानी के अनुसार 18 दिसंबर को हीरा नगर पुलिस टीम आईएसबीटी बस स्टैंड के पास चेकिंग कर रही थी।
इसी दौरान एक युवक संदिग्ध हालत में खड़ा दिखाई दिया, जो पुलिस वाहन को देखते ही भागने लगा। घेराबंदी कर उसे पकड़ा। आरोपी ने अपना नाम अरबाज उर्फ अब्बू अली (24) निवासी मदीना नगर, मथुरा मैदान, थाना आजाद नगर बताया।
उसके बैग की तलाशी लेने पर एक पारदर्शी पॉलिथीन में मादक पदार्थ मेफेड्रोन (एमडी) मिला, जिसे जब्त कर आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट का केस दर्ज किया गया। पूछताछ में उसने उक्त ड्रग्स आजाद नगर थाना क्षेत्र स्थित भील कॉलोनी से लाना बताया।
पुलिस अब इसके सप्लायर और खरीदारों की जानकारी जुटा रही है। जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी पूर्व में भी आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहा है। उसे पकड़ने में टीआई सुशील पटेल, एसआई शिवराजसिंह ठाकुर, आरक्षक राघवेंद्रसिंह राजावत, विश्वरतन और अनिल की सराहनीय भूमिका रही।
संबंधित समाचार

पुलिस के हत्थे चढ़ा आदतन चोर, 2 लाख का माल बरामद:चोरी का माल रेलवे स्टेशन में बेचने की फिराक में घूम रहा था

नो-एंट्री में घुस गई हंस ट्रेवल्स की बस, केस दर्ज:ट्रैफिककर्मी से चालक ने किया विवाद

मौत की सवारी:अंधेरे में छलकते जाम और फार्म हाउस और रिसोर्ट की पार्टियों से निकल रही

एमडी ड्रग्स के साथ तस्कर गिरफ्तार:कॉस्मेटिक दुकान के नाम पर बेच रहा था नशा
टिप्पणियाँ
अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!