11 लाख की MD ड्रग्स पकड़ाई: गावों में सप्लाई करता था आरोपी, पूछताछ जारी; हो सकता है बड़ा खुलासा
खुलासा फर्स्ट, देवास। नशे के सौदागरों के खिलाफ पुलिस ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। 'ऑपरेशन प्रहार' के तहत पुलिस ने 11 लाख रुपए से अधिक की MD ड्रग्स (मेफेड्रोन) के साथ एक मुख्य तस्कर...
Khulasa First
संवाददाता

खुलासा फर्स्ट, देवास।
नशे के सौदागरों के खिलाफ पुलिस ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। 'ऑपरेशन प्रहार' के तहत पुलिस ने 11 लाख रुपए से अधिक की MD ड्रग्स (मेफेड्रोन) के साथ एक मुख्य तस्कर को दबोचा है।
मुखबिर की सूचना पर जाल बिछाया
देवास पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोत के निर्देश पर जिले में नशा मुक्ति अभियान तेज कर दिया गया है। इसी कड़ी में कन्नौद और सतवास पुलिस की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सटीक सूचना पर जाल बिछाया।
सुचना मिलने के बाद थाना प्रभारी तहजीब काजी और उप निरीक्षक राहुल रावत के नेतृत्व में तीन विशेष टीमें गठित की गईं। नाकाबंदी के दौरान एक संदिग्ध बाइक को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन बाइक सवारों ने भागने की कोशिश की।
घेराबंदी कर पकड़ा
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें घेराबंदी कर पकड़ा। तलाशी लेने पर आरोपियों के पास से 55 ग्राम शुद्ध एम-डी ड्रग्स, दो मोबाइल फोन और तस्करी में इस्तेमाल की गई बाइक बरामद हुई। जब्त किए गए सामान की कुल कीमत करीब 11.70 लाख रुपए आंकी गई है।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान 50 वर्षीय नारायणसिंह (निवासी सुवासरा) के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके साथ एक अपचारी बालक को भी हिरासत में लिया है। आरोपी नारायणसिंह के पास ड्रग्स परिवहन के कोई वैध दस्तावेज नहीं मिले, जिसके बाद थाना कन्नौद में NDPS एक्ट की धारा 8/22 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
राजस्थान और एमपी के ग्रामीण इलाकों में फैला था जाल
प्रारंभिक पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। आरोपी ने कुबूल किया है कि वह मध्यप्रदेश और राजस्थान की सीमा से लगे ग्रामीण अंचलों में छोटे पेडलरों के माध्यम से नशे की सप्लाई करता था।
पुलिस अब कोर्ट से रिमांड लेकर इस पूरे गिरोह की जानकारी खंगाल रही है, ताकि ड्रग्स के मुख्य स्रोत तक पहुँचा जा सके। इस सफल ऑपरेशन में तहजीब काजी (थाना प्रभारी, कन्नौद), राहुल रावत (उप निरीक्षक), दीपक अग्निहोत्री (प्रधान आरक्षक), योगेंद्रसिंह राजपूत (आरक्षक) की भूमिका रही।
संबंधित समाचार

एमडी ड्रग्स के साथ तस्कर गिरफ्तार:कॉस्मेटिक दुकान के नाम पर बेच रहा था नशा

जहरीले पानी से 21वीं मौत:एक और महिला ने तोड़ा दम

मेट्रो के 16 स्टेशन जल्द पूरे होंगे परीक्षण का कार्य अंतिम चरण में

अनिका को महू से मिली बड़ी मदद, अन्य जगह भी जाएगी:कई संस्थान आए आगे
टिप्पणियाँ
अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!