खबर
टॉप न्यूज

चॉकलेट फैक्ट्री में लगी भीषण आग: दूर से ही दिखाई दे रहा धुंए का गुबार; दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची

खुलासा फर्स्ट, इंदौर। एक चॉकलेट फैक्ट्री में मंगलवार दोपहर अचानक भीषण आग लग गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच गईं और आग बुझाने

Khulasa First

संवाददाता

30 दिसंबर 2025, 8:52 पूर्वाह्न
9 views
शेयर करें:
चॉकलेट फैक्ट्री में लगी भीषण आग

खुलासा फर्स्ट, इंदौर।
एक चॉकलेट फैक्ट्री में मंगलवार दोपहर अचानक भीषण आग लग गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच गईं और आग बुझाने का काम शुरू कर दिया है।

दोपहर करीब 1 बजे लगी आग
लसूडिया थाना प्रभारी तारेश सोनी के अनुसार, लसूडिया मोरी के पास स्थित केमको चॉकलेट फैक्ट्री के कर्मचारियों ने दोपहर करीब 1 बजे आग लगने की सूचना दी थी। सूचना मिलते ही तुरंत दमकल विभाग को अलर्ट किया गया।

फैक्ट्री के पीछे हिस्से में लगी आग
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आग फैक्ट्री के पीछे वाले हिस्से में लगी है। आग की लपटें और धुआं दूर से दिखाई देने लगा, जिसके चलते आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया।

कोई जनहानि नहीं
राहत की बात यह है कि इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है। 

टैग:

संबंधित समाचार

टिप्पणियाँ

अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!