खबर
टॉप न्यूज

कंट्रोल रूम को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला गिरफ्तार: खजराना पुलिस ने अमरावती क्राइम ब्रांच को सौंपा

खुलासा फर्स्ट, इंदौर । अमरावती पुलिस कंट्रोल रूम को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला संदिग्ध आखिरकार पुलिस की पकड़ में आ ही गया। अमरावती क्राइम ब्रांच की गुप्त सूचना पर खजराना पुलिस ने नाहरशाहवाली दरगाह

Khulasa First

संवाददाता

30 नवंबर 2025, 8:00 पूर्वाह्न
2 views
शेयर करें:
कंट्रोल रूम को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला गिरफ्तार

खुलासा फर्स्ट, इंदौर
अमरावती पुलिस कंट्रोल रूम को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला संदिग्ध आखिरकार पुलिस की पकड़ में आ ही गया। अमरावती क्राइम ब्रांच की गुप्त सूचना पर खजराना पुलिस ने नाहरशाहवाली दरगाह से दबोचकर अमरावती पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी की हरकतों ने न केवल दोनों जिलों की पुलिस को अलर्ट पर ला दिया, बल्कि उसके पिछले रिकॉर्ड और पहचान बदलने की कहानी ने मामले को और संदिग्ध बना दिया है।

खजराना टीआई मनोज सेंधव के मुताबिक 28 नवंबर को मोबाइल नंबर 95946-89413 से अमरावती पुलिस कंट्रोल रूम पर कॉल कर कंट्रोल रूम को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। थाना फ्रेजरपुरा जिला अमरावती में धारा 351(3) भारतीय न्याय संहिता के तहत केस दर्ज किया गया था।

पुलिस आरोपी को तलाश रही थी। इस दौरान सूचना मिली धमकी देने वाला इंदौर में छिपा है। 29 नवंबर को अमरावती क्राइम ब्रांच ने इंदौर कंट्रोल रूम को सूचना दी । सूचना मिलते ही खजराना थाना प्रभारी ने तत्काल टीम बनाकर दबिश दी और हरीश उर्फ सोहेल शेख पिता पांडुरंग धारवे (33 वर्ष), निवासी शिवाजी नगर, थाना नानगांव पेठ, जिला अमरावती को नाहरशाहवाली दरगाह परिसर से गिरफ्तार किया।

धर्म बदल चुका है आरोपी
खुलासा फर्स्ट की पड़ताल में सामने आया आरोपी हरीश उर्फ सोहेल शेख ने धर्म परिवर्तन कर लिया था। पुलिस को आशंका है पहचान बदलना उसकी गतिविधियां छिपाने का तरीका हो सकता है। धमकी देकर फरार सोहेल ने इंदौर में शरण लेकर सुरक्षित समझा होगा।

टैग:

संबंधित समाचार

टिप्पणियाँ

अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!