खबर
Top News

रिहायशी इलाके में तेंदुआ: तीन घंटे तक चला हाईवोल्टेज ड्रामा

खुलासा फर्स्ट, मंदसौर । संजीत नाका क्षेत्र में बुधवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब एक तेंदुआ रिहायशी इलाके में घुस आया। मयूर कॉलोनी में गलियों से दौड़ता हुआ एक निर्माणाधीन मकान में जाकर बैठ गया। घटना...

Khulasa First

संवाददाता

17 दिसंबर 2025, 10:53 पूर्वाह्न
31,488 views
शेयर करें:
रिहायशी इलाके में तेंदुआ

खुलासा फर्स्ट, मंदसौर
संजीत नाका क्षेत्र में बुधवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब एक तेंदुआ रिहायशी इलाके में घुस आया। मयूर कॉलोनी में गलियों से दौड़ता हुआ एक निर्माणाधीन मकान में जाकर बैठ गया। घटना सुबह करीब 8 बजे की बताई जा रही है। इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें तेंदुआ कॉलोनी की गलियों में दौड़ता नजर आ रहा है।

सूचना मिलते ही वन विभाग, पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गईं थी।

सुरक्षा के मद्देनजर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। हालांकि तेंदुआ देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और कई लोग आसपास के मकानों की छतों पर चढ़कर तेंदुए को देखने लगे, जिससे स्थिति और संवेदनशील हो गई।

छत पर तैनात सीएसपी, गनमैन के साथ सुरक्षा
तेंदुए की धरपकड़ को लेकर सीएसपी जितेंद्र भास्कर, वन विभाग की टीम और गनमैन छतों पर तैनात नजर आए, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। वन विभाग द्वारा तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा भी मयूर कॉलोनी में लगाया गया है।

प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे घरों में ही रहें, भीड़ न लगाएं और रेस्क्यू टीम के निर्देशों का पालन करें।

मौके पर पहुंचे डीएफओ, पूर्व विधायक, एसडीएम और टीआई
करीब तीन घंटे से अधिक समय तक चले इस घटनाक्रम के दौरान मौके पर डीएफओ भी पहुंचे और तेंदुए को पकड़ने की तैयारी शुरू की गई। इसके अलावा पूर्व विधायक, एसडीएम और टीआई शिवांशु मालवीय भी घटनास्थल पर मौजूद रहे।

टैग:

संबंधित समाचार

टिप्पणियाँ

अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!