खबर
टॉप न्यूज

कानून की उड़ाई जा रही धज्जियां: अब भाजयुमो के सदस्य का वीडियो हुआ वायरल; पिस्टल से फायर करते दिखे

खुलासा फर्स्ट, इंदौर। भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) से जुड़े एक सदस्य का पिस्टल से फायरिंग करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को कथित तौर पर उस सदस्य की इंस्टाग

Khulasa First

संवाददाता

12 दिसंबर 2025, 12:58 अपराह्न
2 views
शेयर करें:
कानून की उड़ाई जा रही धज्जियां

खुलासा फर्स्ट, इंदौर।
भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) से जुड़े एक सदस्य का पिस्टल से फायरिंग करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को कथित तौर पर उस सदस्य की इंस्टाग्राम आईडी पर अपलोड किया गया था।

यह घटना ऐसे समय में सामने आई है जब हाल ही में 5 दिसंबर को भी भाजयुमो के नगर अध्यक्ष सौगात मिश्रा की बारात में खुलेआम हवाई फायरिंग करते हुए कानून की धज्जियां उड़ाई गई थीं, जिस पर पुलिस की दो नोटिस के बावजूद अध्यक्ष ने कोई जवाब नहीं दिया है।

वायरल हो रहा यह वीडियो शौर्य राजपूत नाम के युवक का है, जो खुद को भाजयुमो से जुड़ा हुआ बताता है। शौर्य के सोशल मीडिया अकाउंट पर कई बीजेपी नेताओं के साथ उसकी तस्वीरें और वीडियो भी अपलोड हैं।

1 दिसंबर को शौर्य के अकाउंट से पिस्टल से शादी समारोह में फायरिंग करने का एक वीडियो अपलोड किया गया था, जो अब चर्चा का विषय बना हुआ है।

हालाँकि वीडियो वायरल होने के बाद, शौर्य राजपूत ने खुद ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर सफाई दी है। उसका दावा है कि यह वीडियो चार साल पुराना है और बिहार के कटिहार में एक शादी समारोह के दौरान बनाया गया था।

पुलिस की कार्रवाई
एक तरफ, पुलिस गुंडों और बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई करने का दावा कर रही है। गुरुवार को ही पुलिस ने 14 बदमाशों पर कार्रवाई की और 5 को जिलाबदर किया गया। वहीं दूसरी तरफ, बीजेपी से जुड़े सदस्य-नेताओं के मामलों में पुलिस का ढीला रवैया दिखाई दे रहा है।

टैग:

संबंधित समाचार

टिप्पणियाँ

अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!