हत्यारी डोर: चाइना मांझे से पतंगबाजी करने वालो, हो जाओ सावधान, अब बारी तुम्हारी
नायलॉन के चाइना मांझे के खिलाफ कलेक्टर-पुलिस कमिश्नर हुए सख्त पतंग उड़ाने वालों की ‘धागन’ भी अब चेक करेगी पुलिस कॉलोनियों, मैदान, बस्तियों, मल्टियों, हाईराइज बिल्डिंगों पर रहेगी पुलिस की नजर; चाइन
Khulasa First
संवाददाता

नायलॉन के चाइना मांझे के खिलाफ कलेक्टर-पुलिस कमिश्नर हुए सख्त
पतंग उड़ाने वालों की ‘धागन’ भी अब चेक करेगी पुलिस
कॉलोनियों, मैदान, बस्तियों, मल्टियों, हाईराइज बिल्डिंगों पर रहेगी पुलिस की नजर; चाइना मांझे से पतंगबाजी करते पाए गए तो सीधे थाने की होगी सैर
आपके प्रिय पक्का इंदौरी अखबार खुलासा फर्स्ट ने 28 दिसंबर 2024 को पुलिस प्रशासन को आगाह किया था कि मौत के इस मांझे से मुक्ति के लिए सिर्फ चाइना मांझा बेचने वालों के खिलाफ सख्ती से कुछ नहीं होगा। मौत की इस डोर पर सही मायनों में रोक तब ही लगेगी, जब इसका इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ भी कानूनी धाराओं के तहत सख्त कार्रवाई हो। इस हत्यारी डोर के विरुद्ध बीते बरस भी त्योहारी दौर में पुलिसिया मुहिम चली थी। तब खुलासा फर्स्ट ने लिखा था कि अब समय आ गया है जब छत से उतारकर ऐसे पतंगबाजों को गिरफ्तार किया जाए, जो इस मांझे का बेखौफ इस्तेमाल कर रहे हैं। बीते साल तो नहीं, लेकिन शुक्र है कि इस साल इस बात की गूंज जिम्मेदारों तक पहुंची। इस साल इस पर अमल की मजबूत तैयारी शुरू हो गई।
नितिन मोहन शर्मा 94250-56033 खुलासा फर्स्ट, इंदौर।
‘कलेक्टर साहिब, अब कोई गुलशन न उजड़े’ की मार्मिक मनुहार अहिल्या नगरी के लिए अब मर्मांतक हो गई है। अब इंदौर में ऐसे लोग भी पुलिस-प्रशासन की रडार पर रहेंगे, जो चाइना मांझे का उपयोग करेंगे। अब ऐसे लोग थाने की सैर करेंगे। पुलिस अब कभी भी छत पर आ सकती है। कभी भी वर्दी वाले आपकी पतंगबाजी के धागे, यानी धागन को जांचने आ धमक सकते हैं। तो सावधान हो जाओ, हत्यारी डोर से पतंग उड़ाने वालो। अगर ऐसा करते पाए गए तो हवालात में पहुंचना तय है।
बुधवार को पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह के निर्देश पर शहर के चारों जोन के डीएसपी ने थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्र में लगने वाली पतंग की दुकानों की सख्ती से चेकिंग के निर्देश दिए। ये भी कहा है कि पतंग उड़ाने वालों की भी चेकिंग की जाए। चाइनीज डोर मिलने पर उन्हें भी थाने लाया जाए। बीट के जवानों को भी ये निर्देश दिए कि प्रमुख मार्गों व ऐसे क्षेत्रों, जहां लोगों की आवाजाही अधिक है, में सड़क किनारे खड़े होकर पतंगबाजी करने वालों पर भी सख्ती की जाए।
बेचने व खरीदने वाले ही नहीं, अब चाइना मांझे से पतंगबाजी करने वालों की भी खैर नहीं। इंदौर कलेक्टर शिवम वर्मा द्वारा चाइना मांझे के इस्तेमाल पर लगाए गए प्रतिबंध पर अब पुलिस प्रशासन भी सख्त हो चला है। चाइना मांझा बेचने व भंडारण करने वालों के खिलाफ तो पूरे शहर में धरपकड़ चल ही रही हैं, अब निशाने पर इस्तेमाल करने वाले भी हैं। जब तक उपयोग करने वाले तबके पर कारवाई न होगी, तब तक इस मौत की डोर से मुकम्मल मुक्ति नहीं मिल पाएगी।
इसी बात को मद्देनजर रखते हुए इंदौर पुलिस ने ऐसे लोगों को सख्त चेतावनी दी है, जो इस नायलॉन के धागे से पतंग उड़ाते हैं। अब पुलिस किसी भी वक्त पतंगबाजी करने वालों का मांझा जांचने आ सकती है। वह छत पर भी आएगी और मैदान में भी सक्रिय रहेगी। इसके लिए कॉलोनियों, बस्तियों, मैदान, मल्टियों व बहुमंजिला इमारतों पर विशेष नजर रखी जाएगी।
पतंगबाजी के लिए मशहूर इलाकों में ये काम ड्रोन से भी होगा। खासकर शहर के पश्चिमी हिस्से में विशेष नजर रखी जाएगी। यही नहीं, सड़क किनारे खड़े रहकर पतंगबाजी करना भी अब पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा, ताकि राह चलते लोगों की सुरक्षा हो सके। सड़क पर चलने वालों के गले-गाल-गर्दन न कटें, इसके लिए गली-गली इस डोर के इस्तेमाल पर पूरी तरह रोक की मुनादी भी की जाना शुरू हो गई है। ई-रिक्शा से अलग-अलग थाना क्षेत्रों में ये काम शुरू भी हो गया है।
पतंग की दुकानों पर हिदायत के बोर्ड व सूचना भी लगवाई जा रहीं है कि प्रशासन ने चाइना मांझे पर रोक लगा दी है। इसलिए न बेचें, न खरीदें, न इस्तेमाल करें। अगली कड़ी में जिला व पुलिस प्रशासन अब अभिभावकों को भी समझाइश का दौर चलाएगा कि वे अपने नौनिहालों को पारंपरिक मांझे से ही पतंग उड़ाने के लिए प्रेरित करें। इस काम में धर्म स्थलों व धर्म गुरुओं की भी मदद ली जाएगी।
संबंधित समाचार

एमडी ड्रग्स के साथ तस्कर गिरफ्तार:कॉस्मेटिक दुकान के नाम पर बेच रहा था नशा

जहरीले पानी से 21वीं मौत:एक और महिला ने तोड़ा दम

मेट्रो के 16 स्टेशन जल्द पूरे होंगे परीक्षण का कार्य अंतिम चरण में

अनिका को महू से मिली बड़ी मदद, अन्य जगह भी जाएगी:कई संस्थान आए आगे
टिप्पणियाँ
अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!