सूने फ्लैट से पांच लाख के जेवर उड़ाए
खुलासा फर्स्ट…इंदौर पलासिया थाना क्षेत्र के गीता नगर स्थित एक मल्टी के सूने फ्लैट में चोरी हो गई। गायत्री अपार्टमेंट की पहली मंजिल पर फ्लैट नं. 101 में रहने वाले नगर निगम में कम्प्यूटर ऑपरेटर आशीष करद
Khulasa First
संवाददाता

खुलासा फर्स्ट…इंदौर
पलासिया थाना क्षेत्र के गीता नगर स्थित एक मल्टी के सूने फ्लैट में चोरी हो गई। गायत्री अपार्टमेंट की पहली मंजिल पर फ्लैट नं. 101 में रहने वाले नगर निगम में कम्प्यूटर ऑपरेटर आशीष करदम के अनुसार मां मीना बख्तावर राम नगर में होस्टल संचालित करती है। मेरी फरवरी 2025 में मेरी शादी हुई थी।
मकान की ओपनिंग का कार्यक्रम होने के चलते पत्नी अंजली परसों अपनी बुआ के घर कबीटखेड़ी गई थी। कल सुबह मैं जूनियर इंजीनियर की परीक्षा देने इंदौर महाविद्यालय (पितृ पर्वत) गया था। इसके बाद करीब 10.30 बजे मां ताला लगाकर होस्टल चली गई। दोपहर मैं परीक्षा देकर मां से चाबी लेकर घर पहुंचा तो दरवाजे का नकुचा टूटा था। अंदर सारा सामान बिखरा हुआ था।
बेडरूम में रखी दोनों अलमारियों के ताले टूटे थे। एक लॉकर में रखा सोने का एक हार, दो जोड़ कान की बाली, मंगलसूत्र के 12 पेंडल, 15-16 मोती, एक अंगूठी, कमर के करदोने, दो जोड़ चांदी की पायल और 12 जोड़ बिछुड़ी सहित करीब पांच लाख के जेवर गायब थे। तुरंत मां और पत्नी को सूचना देने के साथ मैंने पलासिया पुलिस को सूचना दी। टीआई के निर्देश पर एफएसएस टीम स्नीफर डॉग को लेकर आ गई। चोर के फिंगर प्रिंट मिले हैं।
संबंधित समाचार

एमडी ड्रग्स के साथ तस्कर गिरफ्तार:कॉस्मेटिक दुकान के नाम पर बेच रहा था नशा

जहरीले पानी से 21वीं मौत:एक और महिला ने तोड़ा दम

मेट्रो के 16 स्टेशन जल्द पूरे होंगे परीक्षण का कार्य अंतिम चरण में

अनिका को महू से मिली बड़ी मदद, अन्य जगह भी जाएगी:कई संस्थान आए आगे
टिप्पणियाँ
अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!