खबर
टॉप न्यूज

बाजारों में सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के दिए निर्देश: निगम आयुक्त ने जोन-2 के वार्ड-69 का लिया जायजा

खुलासा फर्स्ट, इंदौर । नगर निगम आयुक्त दिलीप कुमार यादव ने आज जोन-2 के वार्ड-69 के प्रमुख इलाकों का सघन निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने व्यस्त बाजारों में कचरा प्रबंधन और सफाई को और प्रभावी बनाने पर

Khulasa First

संवाददाता

12 दिसंबर 2025, 12:10 अपराह्न
2 views
शेयर करें:
बाजारों में सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के दिए निर्देश

खुलासा फर्स्ट, इंदौर
नगर निगम आयुक्त दिलीप कुमार यादव ने आज जोन-2 के वार्ड-69 के प्रमुख इलाकों का सघन निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने व्यस्त बाजारों में कचरा प्रबंधन और सफाई को और प्रभावी बनाने पर जोर देते हुए अधिकारियों को तत्काल कदम उठाने के निर्देश दिए, जहां व्यापारिक हलचल के बीच स्वच्छता की चुनौतियां बढ़ रही हैं।

आयुक्त ने जवाहर मार्ग, कांच मंदिर रोड, बजाजखाना चौक, सियागंज, इतवारिया बाजार, राज मोहल्ला, बियाबानी रोड और सिलावटपुरा जैसे व्यस्त क्षेत्रों का दौरा किया। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त रोहित सिसोनिया, शृंगार श्रीवास्तव और पार्षद प्रतिनिधि रामबाबू राठौर सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। उन्होंने डिवाइडरों की प्लानिंग के साथ नियमित सफाई, समयबद्ध कचरा संग्रहण और समग्र सफाई व्यवस्था को मजबूत करने पर सख्त हिदायतें दी हैं।

आयुक्त ने कहा व्यापारिक केंद्रों में कचरा जमा होने से न केवल सौंदर्य बिगड़ता है, बल्कि स्वास्थ्य जोखिम भी बढ़ता है। इसलिए कचरा वाहनों की आवाजाही को और सुचारु बनाने तथा स्थानीय व्यापारियों के सहयोग से डोर-टू-डोर संग्रहण को प्राथमिकता दी जाए।

बस स्टैंड सड़क परियोजना का लिया रिव्यू
निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने इतवारिया बाजार और सिलावटपुरा में चल रहे विकास कार्यों का भी जायजा लिया। सरवटे से गंगवाल बस स्टैंड के बीच निर्माणाधीन सड़क परियोजना की प्रगति पर विशेष ध्यान दिया गया।

उन्होंने अधिकारियों से समयबद्ध पूरा करने और गुणवत्ता सुनिश्चित करने की अपील की, ताकि स्थानीय निवासियों को जल्द राहत मिल सके।

टैग:

संबंधित समाचार

टिप्पणियाँ

अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!