खबर
टॉप न्यूज

भोपाल इंदौर रोड पर जल्द होगा भव्य विक्रमादित्य द्वार का निर्माण: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज करेंगे भूमिपूजन; पीएम ई-बस डिपो के काम की शुरुआत भी करेंगे

खुलासा फर्स्ट, भोपाल । भोपाल-इंदौर स्टेट हाईवे पर विक्रमादित्य द्वार बनेगा। शनिवार को सीएम डॉ. मोहन यादव द्वार का भूमिपूजन करेंगे। ये द्वार ठीक उज्जैन के विक्रमादित्य द्वार जैसा ही बनेगा। इसकी डिजाइन

Khulasa First

संवाददाता

13 दिसंबर 2025, 10:25 पूर्वाह्न
2 views
शेयर करें:
भोपाल इंदौर रोड पर जल्द होगा भव्य विक्रमादित्य द्वार का निर्माण

खुलासा फर्स्ट, भोपाल
भोपाल-इंदौर स्टेट हाईवे पर विक्रमादित्य द्वार बनेगा। शनिवार को सीएम डॉ. मोहन यादव द्वार का भूमिपूजन करेंगे। ये द्वार ठीक उज्जैन के विक्रमादित्य द्वार जैसा ही बनेगा। इसकी डिजाइन भी फाइनल हो गई है।

कार्यक्रम भोपाल-इंदौर स्टेट हाईवे स्थित शासकीय महाराणा प्रताप स्कूल परिसर फंदा में होगा। हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव पीएम ई-बस सेवा के संचालन के लिए डिपो निर्माण का भूमिपूजन भी करेंगे।

सरकार के दो साल पूरे होने पर कार्यक्रम... भूमिपूजन से पहले शुक्रवार को विधायक शर्मा ने आयोजन स्थल पहुंचकर संपूर्ण व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। विधायक शर्मा ने बताया कि प्रदेश में डॉ. मोहन सरकार के दो साल पूरे होने पर यह बड़ा आयोजन कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव के नेतृत्व में विगत दो वर्ष में मध्यप्रदेश ने विकास, सुशासन और जनकल्याण के नए आयाम स्थापित किए हैं। प्रदेश सरकार का जोर जहां एक ओर समग्र विकास और जनसेवा पर है।, विरासत को सहेजने और सांस्कृतिक पहचान को सुदृढ़ करने की पहलें भी निरंतर जारी हैं।

भोपाल-इंदौर रोड पर बनने वाला यह स्वागत द्वार प्रदेश की सांस्कृतिक गरिमा और विकसित मध्यप्रदेश के विजन का प्रतीक होगा। साथ ही, पीएम ई-बस सेवा जो जल्द ही भोपाल के परिवहन को गति देगी, उसके लिए डिपो का निर्माण कार्य का भूमिपूजन करेंगे।

टैग:

संबंधित समाचार

टिप्पणियाँ

अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!