खबर
टॉप न्यूज

इंदौर में खुलेगा जेन-जी पोस्ट ऑफिस: इंदौर प्रेस क्लब में आयोजित शिविर में पोस्ट मास्टर जनरल ने की घोषणा

खुलासा फर्स्ट, इंदौर । भारतीय परिवेश में डाक विभाग की जड़ें बहुत गहरी हैं। आम नागरिकों का विश्वास शुरू से ही डाकघर और डाक विभाग की विभिन्न योजनाओं पर रहा है। बदलते दौर में आधुनिकता से कदमताल करता डाक

Khulasa First

संवाददाता

19 दिसंबर 2025, 9:09 पूर्वाह्न
2 views
शेयर करें:
इंदौर में खुलेगा जेन-जी पोस्ट ऑफिस

खुलासा फर्स्ट, इंदौर
भारतीय परिवेश में डाक विभाग की जड़ें बहुत गहरी हैं। आम नागरिकों का विश्वास शुरू से ही डाकघर और डाक विभाग की विभिन्न योजनाओं पर रहा है। बदलते दौर में आधुनिकता से कदमताल करता डाक विभाग इंदौर में आईआईएम संस्थान में जेन-जी पोस्ट ऑफिस शुरू करने जा रहा है।

यह बात पोस्ट मास्टर जनरल इंदौर परिक्षेत्र प्रीति अग्रवाल ने कही। वे गुरुवार को इंदौर प्रेस क्लब में आयोजित तीन दिवसीय डाक विभाग से संबंधित शिविर के शुभारंभ अवसर पर बोल रही थीं। उन्होंने बताया कि जेन-जी पोस्ट ऑफिस का उद्देश्य युवाओं को डाक विभाग की बचत योजनाओं, बैंकिंग और बीमा योजनाओं से जोड़ना है। इस पोस्ट ऑफिस को एक कैफेटेरिया का रूप दिया गया है।

अग्रवाल ने केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं पर भी विस्तार से प्रकाश डाला और कहा कि मीडियाकर्मियों के लिए हमारा विभाग हरसंभव मदद करने को तैयार है।

इंदौर प्रेस क्लब अध्यक्ष दीपक कर्दम ने प्रेस क्लब में आधार अपडेशन और डाक विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देने के लिए शिविर आयोजित करने पर प्रीति अग्रवाल और डाक विभाग का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि ऐसे शिविर का मीडियाकर्मियों को अधिक से अधिक लाभ उठाना चाहिए।

इस मौके पर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष अरविंद तिवारी, डाक विभाग के रीजनल मैनेजर अमित अग्रवाल, सहायक निदेशक दिनेश डोंगरे, राजेन्द्र व्यास, वरिष्ठ पोस्ट मास्टर श्रीनिवास जोशी, बीपीसी मैनेजर अशोक जखोड़े सहित डाक विभाग की टीम मौजूद थी।

अतिथि स्वागत उपाध्यक्ष संजय त्रिपाठी, प्रियंका पांडेय, सचिव अभिषेक चेंडके, कार्यकारिणी सदस्य मनीष मक्खर, अभय तिवारी, प्रमोद दीक्षित, श्याम कामले, पूनम शर्मा, विजय भट्‌ट ने किया। कार्यक्रम का संचालन महासचिव प्रदीप जोशी ने किया। आभार कोषाध्यक्ष मुकेश तिवारी ने माना।

आधार कार्ड में सुधार के लिए उमड़ी भीड़: शिविर का सबसे बड़ा लाभ मीडियाकर्मियों व उनके परिजन को आधार कार्ड सुधार के रूप में मिला। आधार अपडेशन काउंटर पर पूरे दिन खासी भीड़ लगी रही।

हालांकि आधार कार्ड अपडेशन का कार्य शुक्रवार और शनिवार को भी किया जाएगा। डाक विभाग की बीमा पॉलिसी योजना, सुकन्या बचत योजना सहित अन्य बचत योजनाओं के प्रति भी मीडियाकर्मियों भी उत्साह देखा गया। 

टैग:

संबंधित समाचार

टिप्पणियाँ

अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!