खबर
टॉप न्यूज

डेवफेस्ट में दिग्गजों ने इंदौर को बताया अगला ग्लोबल टेक हब: मैरियट होटल में जीडीसी के तकनीकी आयोजन ने छुआ कीर्तिमान

खुलासा फर्स्ट, इंदौर । जीडीजी इंदौर द्वारा मैरियट होटल में आयोजित डेवफेस्ट इंदौर 2025 ने मध्यभारत के सबसे बड़े तकनीकी आयोजन के रूप में नया कीर्तिमान स्थापित किया। इसमें शामिल 600 से अधिक डेवलपर्स, स्ट

Khulasa First

संवाददाता

21 दिसंबर 2025, 8:34 पूर्वाह्न
2 views
शेयर करें:
डेवफेस्ट में दिग्गजों ने इंदौर को बताया अगला ग्लोबल टेक हब

खुलासा फर्स्ट, इंदौर
जीडीजी इंदौर द्वारा मैरियट होटल में आयोजित डेवफेस्ट इंदौर 2025 ने मध्यभारत के सबसे बड़े तकनीकी आयोजन के रूप में नया कीर्तिमान स्थापित किया। इसमें शामिल 600 से अधिक डेवलपर्स, स्टार्टअप फाउंडर्स और इंडस्ट्री लीडर्स ने एक स्वर में कहा कि इंदौर दुनिया का अगला ग्लोबल टेक हब है। इसलिए ये अब हमारी प्राथमिकता में है।

डेवफेस्ट का मुख्य उद्देश्य इंदौर से विश्व के लिए तकनीक के निर्माण पर चर्चा करना था। कार्यक्रम तीन प्रमुख ट्रैक्स में विभाजित था, जिसने तकनीक के हर पहलू को कवर किया। क्लाउड और एआई/एमएल ट्रैक्स में ऑटोनॉमस एआई एजेंट्स बनाने पर चर्चा हुई, जो भविष्य की तकनीक की नींव है।

मोबाइल और वेब ट्रैक्स में आधुनिक तकनीकों के माध्यम से हाई-परफॉरमेंस एप्स बनाने पर जोर दिया गया। उद्यमिता और उत्पाद ट्रैक्स में स्टार्टअप्स के लिए गेम चेंजर साबित होने के लिए उत्पादों को 10 करोड़ उपयोगकर्ताओं तक स्केल करने और एक विचार को हैलो वर्ल्ड से आईपीओ तक ले जाने की रणनीतियां साझा की गईं।

जीडीजी इंदौर के लीड ऑर्गनाइजर तुषार पाल ने कहा कि डेवफेस्ट केवल एक आयोजन नहीं है, बल्कि इंदौर को वैश्विक तकनीकी मानचित्र पर स्थापित करने का एक अभियान है। आज यहां 600 से अधिक इनोवेटर्स का एक छत के नीचे आना यह साबित करता है कि अगली बड़ी तकनीकी क्रांति सिलिकॉन वैली से नहीं, बल्कि इंदौर जैसे शहरों से आएगी। हमारा उद्देश्य स्थानीय प्रतिभाओं को विश्वस्तरीय मंच और एआई जैसे आधुनिक हथियार प्रदान करना है, ताकि वे वैश्विक समस्याओं को सुलझा सकें।

ये हुई पेनल चर्चा
कार्यक्रम में उद्योग के दिग्गजों ने तीन ज्वलंत विषयों पर विचार मंथन किया। द ग्रेट इन्वेंशन विषय पर एआई के कारण हो रहे बदलावों को व्यावसायिक लाभ में कैसे बदलें?, द स्मार्ट क्रिएटर विषय पर एआई टूल्स का उपयोग करके कंटेंट और बिजनेस की ग्रोथ को कई गुना कैसे बढ़ाएं? और हैलो वर्ल्ड से आईपीओ तक विषय में एआई कम्युनिटी और स्टार्टअप्स का नया जीवनचक्र प्रदान कैसे हो?

इन विषयों पर अनेक दिग्गजों ने अपने विचार रखे। इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में तकनीकी समुदाय के इन दिग्गजों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इनमें अखिलेश गांधी, अंकित शर्मा, अनुपमा मोदी, आकाश गंगराड़े, गणेश दिवेकर, गौतम बिलोरे, डॉ. श्वेता अग्रवाल, दिव्यांशु भार्गव, नरेंद्र सेन, पुष्पेंद्र अग्रवाल, मुदित ठक्कर, रघुराज सिंह, राहुल चौटेल, रवि गुर्जर, साक्षी पालीवाल, सावन लड्ढा, शुभम रघुवंशी, सन्नी रल्ली और हिमांशु जैन शामिल हैं।

टैग:

संबंधित समाचार

टिप्पणियाँ

अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!