इंदौर में नर्मदा प्रवाह यूनिटी यात्रा का भव्य शुभारंभ: सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर निकली यात्रा
खुलासा फर्स्ट, इंदौर । नागपुर से रवाना हुई नर्मदा प्रवाह–यूनिटी यात्रा बुधवार को इंदौर पहुंची, जहां इसका भव्य स्वागत और शुभारंभ हुआ। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एयरपोर्ट से सीधे यात्रा में शामिल होने के
Khulasa First
संवाददाता

खुलासा फर्स्ट, इंदौर।
नागपुर से रवाना हुई नर्मदा प्रवाह–यूनिटी यात्रा बुधवार को इंदौर पहुंची, जहां इसका भव्य स्वागत और शुभारंभ हुआ।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एयरपोर्ट से सीधे यात्रा में शामिल होने के लिए रवाना हुए और छोटी ग्वालटोली स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर यात्रा की शुरुआत की। सीएम यादव मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ रथ पर सवार होकर यात्रा में शामिल हुए।
कार्यक्रम के प्रारंभ में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, विश्वास सारंग, तुलसी सिलावट सहित अनेक भाजपा नेताओं ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद मंचीय कार्यक्रम संपन्न हुआ, जिसके पश्चात मुख्यमंत्री यादव सहित सभी मंत्री रथ पर सवार होकर यात्रा के अगले चरण के लिए रवाना हुए।
लौह पुरुष सरदार पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में निकला यह यूनिटी मार्च नागपुर से इंदौर पहुंचा। यहां से यात्रा धार, झाबुआ होते हुए गुजरात के गोधरा में प्रवेश करेगी।
300 से अधिक मंच तैयार किए
नर्मदा प्रवाह यात्रा में देशभर के लगभग 350 धावक हिस्सा ले रहे हैं, जो नागपुर से गुजरात तक दौड़कर राष्ट्रीय एकता और अखंडता का संदेश देंगे। इंदौर में धावकों के स्वागत के लिए 300 से अधिक मंच तैयार किए गए थे, जहां सांस्कृतिक कार्यक्रमों और उत्साहपूर्ण स्वागत के बीच उन्हें सम्मानित किया गया।
यात्रा के दौरान सरदार पटेल के जीवन पर आधारित चित्र प्रदर्शनी, स्मरण लेख, कविता पाठ, पौधारोपण, स्वच्छता अभियान, लोकनृत्य, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, युवा संवाद और खेल गतिविधियों का आयोजन भी किया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि यह यात्रा न केवल सरदार पटेल के आदर्शों का स्मरण कराती है, बल्कि देश की एकता और अखंडता के संकल्प को भी और अधिक सुदृढ़ करती है।
संबंधित समाचार

एमडी ड्रग्स के साथ तस्कर गिरफ्तार:कॉस्मेटिक दुकान के नाम पर बेच रहा था नशा

जहरीले पानी से 21वीं मौत:एक और महिला ने तोड़ा दम

मेट्रो के 16 स्टेशन जल्द पूरे होंगे परीक्षण का कार्य अंतिम चरण में

अनिका को महू से मिली बड़ी मदद, अन्य जगह भी जाएगी:कई संस्थान आए आगे
टिप्पणियाँ
अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!