इंदौर-उज्जैन हाईवे पर भव्य जिनालय के लिए शिला पूजन समारोह कल
खुलासा फर्स्ट, इंदौर । इंदौर-उज्जैन राजमार्ग स्थित श्री चामुंडेश्वरी पार्श्वनाथ विहार पर भव्य जिनालय एवं उपाश्रय का निर्माण किया जा रहा है। श्री पार्श्व नवरत्न विहार धाम ट्रस्ट की ओर से अध्यक्ष दीपक स
Khulasa First
संवाददाता

खुलासा फर्स्ट, इंदौर।
इंदौर-उज्जैन राजमार्ग स्थित श्री चामुंडेश्वरी पार्श्वनाथ विहार पर भव्य जिनालय एवं उपाश्रय का निर्माण किया जा रहा है। श्री पार्श्व नवरत्न विहार धाम ट्रस्ट की ओर से अध्यक्ष दीपक सुराना, उपाध्यक्ष प्रीतेश ओस्तवाल, सचिव अंकित मारू एवं कोषाध्यक्ष शैलेंद्र नाहर ने बताया कि जैनाचार्य विश्वरत्न सागरजी की प्रेरणा और मार्गदर्शन में कल सुबह 7.30 बजे ओजस्वी प्रवचनकार मुनिराज तीर्थरत्न सागरजी एवं साध्वी वर्या श्री सुधाशना श्रीजी आदिठाणा की पावन निश्रा में शिला मुहूर्त होगा तथा सुबह 9 बजे धर्मसभा भी होगी।
श्री चामुंडेश्वरी पार्श्वनाथ विहार कॉलोनी में इस अवसर पर सुबह 10 बजे से स्वामी वात्सल्य का आयोजन भी होगा। इस अवसर पर ट्रस्ट के प्रमुख मार्गदर्शक एवं सरक्षक ललित सी. जैन तथा मनीष सुराना और संरक्षक मंडल के दिलसुखराज कटारिया, कांतिलाल बम, जयसिंह जैन, इकबाल सिंह गांधी, अरुण चोरड़िया, स्वप्निल कोठारी एवं मुंबई के नरेन्द्र वाणीगोता भी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
ट्रस्टी मंडल के प्रकाशचंद सुराना, चेतन जैन, अतुल कोठारी, विकास जैन, अर्पित मारू, सुमित घोड़ावत, हर्षित पोरवाल एवं हेमंत जैन के अनुसार शिला स्थापना के मुख्य लाभार्थी सीताराम पार्क कॉलोनी इंदौर के शैतानमल-सुभद्रा, दीपक-अभिलाषा एवं व्होरा परिवार होंगे।
संबंधित समाचार

एमडी ड्रग्स के साथ तस्कर गिरफ्तार:कॉस्मेटिक दुकान के नाम पर बेच रहा था नशा

जहरीले पानी से 21वीं मौत:एक और महिला ने तोड़ा दम

मेट्रो के 16 स्टेशन जल्द पूरे होंगे परीक्षण का कार्य अंतिम चरण में

अनिका को महू से मिली बड़ी मदद, अन्य जगह भी जाएगी:कई संस्थान आए आगे
टिप्पणियाँ
अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!