खबर
टॉप न्यूज

‘हत्यारी डोर‘ ठिकाना पुराना इंदौर

चाइनीज मांझे के विरुद्ध छत्रीपुरा पुलिस ने निकाली जनजागरूकता रैली मकर संक्रांति के पूर्व का कल रविवार, पतंगबाजों पर रखें नजर चाइनीज मांझे के खिलाफ थाना छत्रीपुरा ने कायम की मिसाल पुलिस के साथ नागरिक औ

Khulasa First

संवाददाता

06 दिसंबर 2025, 7:36 पूर्वाह्न
2 views
शेयर करें:
‘हत्यारी डोर‘ ठिकाना पुराना इंदौर

चाइनीज मांझे के विरुद्ध छत्रीपुरा पुलिस ने निकाली जनजागरूकता रैली

मकर संक्रांति के पूर्व का कल रविवार, पतंगबाजों पर रखें नजर

चाइनीज मांझे के खिलाफ थाना छत्रीपुरा ने कायम की मिसाल

पुलिस के साथ नागरिक और छात्र आगे आए, लोगों से हत्यारे मांझे का उपयोग न करने की अपील

काछी मोहल्ला से मोतीतबेला, मल्हारगंज, जिंसी के मध्य हो फोकस

पुराने इंदौर में ही मौत के मांझे का मुख्य कारोबार और शौकीन पतंगबाज

कल छुट्टी वाले दिन उड़ेगी पतंग, यानी खास सख्ती बरतने का दिन, सुकून से मनेगा त्योहार

नितिन मोहन शर्मा 94250-56033खुलासा फर्स्ट, इंदौर
छत्रीपुरा थाना शहर का सबसे पुराना थाना है और ये उसी पुराने इंदौर में है, जहां शहर में सबसे ज्यादा पतंगबाजी होती है। ये पुराना यानी पश्चिमी इंदौर ही मौत की डोर का मुख्य ठिकाना है। यानी रीगल के इस पार का इंदौर। काछी मोहल्ला-सिख मोहल्ला से पतंगबाजी की दुकानों की जो शुरुआत होती है तो वह मोतीतबेला होते हुए जिंसी, मल्हारगंज, बियाबानी होते हुए चंदन नगर तक पहुंच जाती है।

खासकर के इन इलाकों में ही चाइना का मांझा खरीदा व बेचा जाता है। इंदौर की पतंगबाजी के ज्यादातर इलाके शहर के इसी पश्चिमी हिस्से में हैं। पतंगबाजी के मामले में आजाद नगर, खजराना व छावनी क्षेत्र ही पूर्वी इंदौर के हिस्से में आता है। लिहाजा जिला व पुलिस प्रशासन को पश्चिमी इंदौर पर ही कल, यानी रविवार वाले दिन पूर्ण फोकस करना होगा और उस ताकीद को अमलीजामा पहनाना होगा, जिसके तहत पुलिस द्वारा पतंग उड़ाने वालों की डोर की आकस्मिक जांच के साथ छत तक जाकर पतंगबाजों को चेक करने की हिदायत दी गई है।

मकर संक्रांति के त्योहार में अब दिन ही कितने शेष हैं? त्योहार के पहले का अंतिम रविवार कल ही है। कल के दिन अगर जिम्मेदारों ने कलेक्टर शिवम वर्मा के आदेश व पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह के निर्देशों का पालन कर लिया तो मौत का मांझा इस शहर में अब किसी की जान नहीं ले पाएगा। हाल ही हुई मासूम गुलशन की मौत इस मौत की डोर की मुकम्मल रोक के काम आ जाएगी।

इसके लिए पुलिस को पतंगबाजी वाले इलाकों में ड्रोन की मदद भी लेना होगी। ड्रोन की मदद से पतंगबाजी की वे छतें साफ नजर आ जाएंगी, जहां पुलिसिया जांच होना सुनिश्चित हुआ है। पतंगबाजों को भी कल का दिन ये बताने के लिए खास रहना है कि चाइना मांझे से अगर पतंगबाजी की तो हवालात की सैर निश्चित है। फिर त्योहार थाने के अंदर ही मनेगा।

इसके लिए पुलिस को न सिर्फ छत्रीपुरा, बल्कि सदर बाजार, जूना रिसाला, बड़वाली चौकी, जिंसी, मल्हारगंज, बियाबानी, राजमोहल्ला, जनता कॉलोनी, मरीमाता, बाणगंगा, चंदन नगर से लेकर जेलरोड, खातीपुरा, काछी मोहल्ला, नॉर्थ तोड़ा, साउथ तोड़ा, कबूतरखाना, जूनी इंदौर, पलसीकर कॉलोनी जैसे इलाकों पर नजर रखने के साथ ही गश्त करना होगी।

एरोड्रम रोड व बांगड़दा इलाके की कॉलोनियों व बस्तियों के साथ-साथ धार रोड से सटे तंग आबादी इलाकों में भी अभियान को अंजाम दिया जाना मुफीद रहेगा। संबंधित थाना क्षेत्रों के लिए कल रविवार का ये ही अहम टॉस्क हो गया तो इस बार कलेक्टर के उस आदेश का महत्व हो जाएगा, जो वक्त रहते इस बार निकला है। आदेश के तहत चाइना मांझे से इंदौर जिले में पतंगबाजी प्रतिबंधित की गई है। इस मांझे को बेचने, भंडारण करने और खरीदने व इस्तेमाल पर पूर्णत: रोक लगाई गई है। याद है न...?

रीगल के इस पार, यानी पश्चिमी इंदौर के लिए कल रविवार का दिन जानलेवा मांझे के खिलाफ खास दिन है। छुट्टी वाले इस दिन पुराने इंदौर में जमकर पतंगबाजी होगी। मकर संक्रांति के त्योहार के पहले आ रहे इस रविवार का उपयोग पुलिस प्रशासन मौत के मांझे के खिलाफ चल रहे अभियान के लिए कर सकता है।

सख्ती बरतने के साथ-साथ इस हत्यारी डोर के खिलाफ जनजागरण अभियान के रूप में भी इस दिन विशेष का उपयोग आज, यानी शनिवार से ही किया जा सकता है। पुराने इंदौर के सबसे पुराने थानों में से एक छत्रीपुरा थाने ने स्वविवेक से शुक्रवार को इस मामले में एक नई मिसाल कायम कर दी। थाने की पुलिस अपने क्षेत्र की सड़कों पर मांझे के खिलाफ जनजागरूकता लाने के लिए रैली के रूप में सड़क पर उतर आई।

इसमें आम नागरिकों का भी साथ मिला। बड़ी संख्या में छात्र इससे जुड़े और जनता ने इस जानलेवा मांझे से दूर रहने का संकल्प लिया। उम्मीद है यह काम वे थाने भी शनिवार-रविवार को करेंगे, जिनके क्षेत्र पतंगबाजी के लिए मशहूर हैं। तब ही कलेक्टर व पुलिस कमिश्नर की अगुआई में समय पर शुरू हुए अभियान का असर होगा।

छत्रीपुरा जैसा काम अन्य थाना क्षेत्रों में भी हो तो बने बात...थाना छत्रीपुरा ने इंदौर कमिश्नरेट में प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बेचने व खरीदने वालों पर नियंत्रण, इनमें संलिप्त दुकानदारों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई और इसके उपयोग से होने वाले दुष्परिणामों के प्रति जनजाग्रति के लिए पुलिस उपायुक्त जोन-04 आनंद कलादगी के मार्गदर्शन में जनजागरूकता रैली का आयोजन किया।

रैली छत्रीपुरा से बियाबानी, दरगाह चौराहा, कागदीपुरा होते हुए रविदासपुरा तक निकाली गई। इसमें स्थानीय समुदाय की भागीदारी रही। स्थानीय पार्षदों और बड़ी संख्या में स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। रैली के दौरान, आमजन को चाइनीज मांझे के खतरनाक प्रभावों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई कि यह मांझा न केवल निर्दोष पक्षियों के लिए जानलेवा साबित होता है, बल्कि राहगीरों, दोपहिया वाहन चालकों और बच्चों के लिए भी गंभीर चोटों और मृत्यु का कारण बन सकता है। पुलिस ने जनता से अपील की कि पारंपरिक सूती धागे का उपयोग करें और यदि कहीं भी चाइनीज मांझा बेचने या भंडारित होता दिखाई दे, तो तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचित करें, ताकि ऐसे गैर जिम्मेदार लोगों पर उचित कानूनी कार्रवाई की जा सके।

टैग:

संबंधित समाचार

टिप्पणियाँ

अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!