खबर
टॉप न्यूज

राजस्थान में सड़क हादसे में इंदौर के कांग्रेस नेता की दामाद सहित हुई मौत

बेटी का हाथ फ्रैक्चर, तीर्थ दर्शन कर लौटते समय खड़े ट्रैक्टर से भिड़ी कार खुलासा फर्स्ट, इंदौर । दो दिन पहले तीर्थ दर्शन के लिए राजस्थान गए इंदौर के एक कांग्रेस नेता और उनके दामाद की मौत हो गई, जबकि उ

Khulasa First

संवाददाता

09 दिसंबर 2025, 1:03 अपराह्न
2 views
शेयर करें:
राजस्थान में सड़क हादसे में इंदौर के कांग्रेस नेता की दामाद सहित हुई मौत

बेटी का हाथ फ्रैक्चर, तीर्थ दर्शन कर लौटते समय खड़े ट्रैक्टर से भिड़ी कार

खुलासा फर्स्ट, इंदौर
दो दिन पहले तीर्थ दर्शन के लिए राजस्थान गए इंदौर के एक कांग्रेस नेता और उनके दामाद की मौत हो गई, जबकि उनकी बेटी का हाथ फ्रैक्चर हो गया। हादसा कल शाम उनकी कार सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर से टकराने पर हुआ।

भतीजे मितेश जैन के अनुसार चाचा मनोज पिता कन्हैयालाल जैन (61) निवासी व्यंकटेश नगर (एरोड्रम), अपनी बेटी कीर्ति और दामाद राहुल जैन निवासी घाटा बिल्लौद व चार अन्य लोगों के साथ 7 दिसंबर को तीर्थ दर्शन के लिए डग (राजस्थान) गए थे।

कल शाम वहां से लौटते समय डग में ही खरचूरिया चौराहा पर सड़क किनारे खड़े एक ट्रैक्टर से उनकी कार जा टकराई। सूचना पर हम लोग डग पहुंचे और घायल कीर्ति व चाचा के शव को इंदौर लाए। आज उनका पीएम हो रहा है।

वहीं दामाद राहुल का शव क्षत-विक्षत हो जाने के कारण डग में ही आज उनका पीएम हो रहा है। उनके शव को डग से सीधे घाटा बिल्लौद ले जाया जाएगा।

बहन कीर्ति फिलहाल बात करने की स्थिति में नहीं है, इसलिए घटनाक्रम की पूरी जानकारी स्पष्ट नहीं हो सकी। कांग्रेस नेता चाचा पहलवान भी थे और कुश्ती लड़ा करते थे।

टैग:

संबंधित समाचार

टिप्पणियाँ

अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!