खबर
टॉप न्यूज

इंदौर में टूटा ठंड का 10 साल का रिकॉर्ड

खुलासा फर्स्ट, इंदौर । शहर में ठंड का 10 साल का रिकॉर्ड टूट गया। यहां रविवार रात में पारा 5.7 डिग्री रहा, जो साल 2015 से 2024 के बीच सबसे कम है। सुबह से ही लोग ठंड से बचने के जतन करते नजर आए। मौसम विभ

Khulasa First

संवाददाता

08 दिसंबर 2025, 9:57 पूर्वाह्न
2 views
शेयर करें:
इंदौर में टूटा ठंड का 10 साल का रिकॉर्ड

खुलासा फर्स्ट, इंदौर
शहर में ठंड का 10 साल का रिकॉर्ड टूट गया। यहां रविवार रात में पारा 5.7 डिग्री रहा, जो साल 2015 से 2024 के बीच सबसे कम है। सुबह से ही लोग ठंड से बचने के जतन करते नजर आए।

मौसम विभाग ने आज भी कोल्ड वेव और कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया है। इंदौर, उज्जैन और जबलपुर संभाग के कई शहरों में कोल्ड डे (ठंडा दिन) की स्थिति है। मौसम विभाग के अनुसार, वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) की वजह से पहाड़ी राज्यों- हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी-बारिश हुई है। यहां से सर्द हवाएं एमपी में आ रही हैं।

पिछले 3 दिन से सर्द हवाएं चल रही हैं। ग्वालियर, चंबल, उज्जैन, भोपाल और सागर संभाग में शीतलहर का सबसे ज्यादा असर है। उत्तर से हवाएं सीधे यहां आ रही हैं इसलिए अन्य जिलों की तुलना में यहां सर्दी ज्यादा है। दिन-रात दोनों ही ठंडे हैं। अगले दो दिन तक प्रदेश में कोल्ड वेव और कोल्ड डे दोनों की ही स्थिति देखने को मिलेगी।

इसका असर भोपाल, इंदौर में ज्यादा रहेगा। मौसम विभाग ने बताया कि पाकिस्तान के ऊपर एक और वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव है, जो अगले कुछ दिन में हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करेगा। इससे बारिश और बर्फबारी होगी। इस कारण उत्तरी हवाओं का असर लगातार बना रहेगा।

टैग:

संबंधित समाचार

टिप्पणियाँ

अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!