खबर का असर, सराफा की दुकानों पर जीएसटी की सर्चिंग: अन्य बाजारों में भी होगी
खुलासा फर्स्ट, इंदौर । जीएसटी चोरी को लेकर कल खुलासा फर्स्ट द्वारा किए गए खुलासे के बाद राजवाड़ा क्षेत्र के बाजारों में हड़कंप की स्थिति रही। जीएसटी की एक टीम कल दोपहर सराफा की दुकानों पर पहुंची और सर्...
Khulasa First
संवाददाता

खुलासा फर्स्ट, इंदौर।
जीएसटी चोरी को लेकर कल खुलासा फर्स्ट द्वारा किए गए खुलासे के बाद राजवाड़ा क्षेत्र के बाजारों में हड़कंप की स्थिति रही। जीएसटी की एक टीम कल दोपहर सराफा की दुकानों पर पहुंची और सर्चिंग की। टीम ने करीब दो घंटे तक रुककर तमाम जानकारियां ली और संचालकों से पूछताछ की जिसके बाद दस्तावेज ले गई। आज दोपहर भी सॢचंग होगी।
सराफा के अलावा आसपास के बाजारों में भी हड़कंप की स्थिति है। जीएसटी सूत्रों का कहना है कि क्षेत्र के सभी 13 बड़े बाजारों में सर्चिं की जाएगी और उन व्यापारियों-दुकानदारों को पकड़ा जाएगा जो लगातार जीएसटी की चोरी कर रहे हैं। इन सबके नाम-पते विभाग ने एकत्र कर लिए हैं और उस अनुसार कार्रवाई की जा रही है।
ये सारे जीएसटी नहीं देने वाले व्यापारी विभाग की राडार पर हैं और इनकी जांच की जाएगी। कल सराफा की सात दुकानों पर सर्चिंग की रणनीति थी, लेकिन तीन पर ही हुई जहां करीब दो घंटे तक कागजात-दस्तावेज देखे गए। स्टॉक देखा गया और बिक्री भी देखी गई।
विभागीय सूत्रों ने बताया कि इस दौरान बिक्री और स्टॉक में अंतर पाया गया और कई कागजों में भी गड़बड़ियां मिली हैं जिनकी जांच की जा रही है। आज दोपहर भी टीम सराफा पहुंचेगी और जांच करेगी जिसके लिए व्यापारियों को बुलवाया गया है।
सर्चिंग की कार्रवाई अभी कई दिनों तक चलेगी, जिस दौरान बड़ी मात्रा में गड़बड़िय़ां मिलने की संभावना है। उधर, ये भी खबर है कि विभाग में अब और टीमें भी बनाई गई हैं जो क्षेत्र के अन्य बाजारों में जाकर सर्चिंग करेगी।
विभाग के अपने सूत्रों के अनुसार, लगभग सभी बाजारों में जीएसटी की गड़बड़ी की जा रही है जो विभाग ने पकड़ ली है। अब सर्चिंग करके वास्तविक स्थिति पता की जाएगी और फिर कार्रवाई होगी।
संबंधित समाचार

एमडी ड्रग्स के साथ तस्कर गिरफ्तार:कॉस्मेटिक दुकान के नाम पर बेच रहा था नशा

जहरीले पानी से 21वीं मौत:एक और महिला ने तोड़ा दम

मेट्रो के 16 स्टेशन जल्द पूरे होंगे परीक्षण का कार्य अंतिम चरण में

अनिका को महू से मिली बड़ी मदद, अन्य जगह भी जाएगी:कई संस्थान आए आगे
टिप्पणियाँ
अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!