खबर
टॉप न्यूज

गुजरात सीमा से डेढ़ लाख की अवैध शराब पकड़ी

खुलासा फर्स्ट, झाबुआ । जिले में अवैध मदिरा विक्रय-परिवहन पर रोकथाम में दो महिलाओं ने बड़ी कार्रवाई कर दिखाई है। झाबुआ कलेक्टर नेहा मीना व जिला आबकारी अधिकारी बसंती भूरिया ने गुजरात सीमा से लगे पिटोल मे

Khulasa First

संवाददाता

06 दिसंबर 2025, 11:34 पूर्वाह्न
2 views
शेयर करें:
गुजरात सीमा से डेढ़ लाख की अवैध शराब पकड़ी

खुलासा फर्स्ट, झाबुआ
जिले में अवैध मदिरा विक्रय-परिवहन पर रोकथाम में दो महिलाओं ने बड़ी कार्रवाई कर दिखाई है।

झाबुआ कलेक्टर नेहा मीना व जिला आबकारी अधिकारी बसंती भूरिया ने गुजरात सीमा से लगे पिटोल में शुक्रवार को मुखबिर की सूचना के आधार पर 1 लाख 56 हजार से अधिक कीमत की अवैध शराब की बड़ी खेंप को जब्त किया है।

मुखबिर की सूचना पर आबकारी वृत्त झाबुआ ‘ब’ की टीम ने गुजरात सीमा पर स्थित ग्राम पिटोल में बताए गए स्थान पर दबिश दी। यहां मंगू मेड़ा की किराना दुकान के पीछे तलाशी में लोहे के पेटी में रखी शराब पायी गई।

तलाशी में माउन्ट 6000 सुपर स्ट्रांग बियर की 30 पेटी और बैगपाइपर व्हिस्की की 09 पेटी, कुल 39 पेटी (कुल 437.76 बल्क लीटर) अवैध मदिरा जब्त की गई। मौके से आरोपी मंगू पिता फतिया मेड़ा फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है।

टैग:

संबंधित समाचार

टिप्पणियाँ

अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!