अवैध शराब का जखीरा जब्त: जंगल में जमीन के अंदर रखी थी; 50 हजार लीटर लाहन और कच्ची शराब की नष्ट
खुलासा फर्स्ट, जबलपुर। पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में खेरमाई मंदिर के पीछे जंगल में जमीन के नीचे छिपाकर बनाई जा रही 50,000 लीटर से ज़्यादा लाहन (कच्ची शराब बनाने का मिश्रण) और सैकड़ों लीटर तैयार अवैध श...
Khulasa First
संवाददाता

खुलासा फर्स्ट, जबलपुर।
पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में खेरमाई मंदिर के पीछे जंगल में जमीन के नीचे छिपाकर बनाई जा रही 50,000 लीटर से ज़्यादा लाहन (कच्ची शराब बनाने का मिश्रण) और सैकड़ों लीटर तैयार अवैध शराब जब्त की गई है।
लंबे समय से चल रहा था गोरखधंधा
इस कार्रवाई ने क्षेत्र में लंबे समय से चल रहे 'जानलेवा' शराब निर्माण के गोरखधंधे को तहस-नहस कर दिया। इस बारे में सीएसपी सतीश साहू को मुखबिर से सूचना मिली थी कि 50 एकड़ से अधिक जंगल के क्षेत्र में खतरनाक कच्ची शराब का अवैध निर्माण हो रहा है।
मौके पर ही नष्ट कर दिया
इसके बाद रांझी और खमरिया थाना पुलिस की टीम ने तत्काल दबिश दी। मौके से 50 से अधिक ड्रम और प्लास्टिक की सिंटेक्स टंकियां जमीन में दबी मिलीं, जिनका उपयोग शराब तैयार करने के लिए किया जा रहा था। इन सभी को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।
गंदे नाले के पानी का हो रहा था इस्तेमाल
पुलिस को आशंका है कि इस अवैध और जहरीली शराब को बनाने में पास के गंदे नाले के पानी का इस्तेमाल किया जा रहा था। यह शराब महुआ और गुड़ को सड़ाकर बनाई जा रही थी, जो मानव जीवन के लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकती थी।
50-100 रुपए प्रति पैग में बेची जा रही थी शराब
जांच में पता चला है कि रांझी के बापू नगर क्षेत्र में कई घरों से यह जहरीली शराब 50 से 100 रुपए प्रति पैग के हिसाब से बेची जा रही थी। इस सेवन से न केवल लोग गंभीर रूप से बीमार पड़ सकते थे, बल्कि जान का खतरा भी बना रहता था।
आगे की कार्रवाई
पुलिस ने जब्त की गई लाहन और कच्ची शराब के सैंपल को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा है। अब पुलिस इस अवैध निर्माण और बिक्री में शामिल मुख्य सरगनाओं की तलाश में जुट गई है।
संबंधित समाचार

पुलिस के हत्थे चढ़ा आदतन चोर, 2 लाख का माल बरामद:चोरी का माल रेलवे स्टेशन में बेचने की फिराक में घूम रहा था

नो-एंट्री में घुस गई हंस ट्रेवल्स की बस, केस दर्ज:ट्रैफिककर्मी से चालक ने किया विवाद

मौत की सवारी:अंधेरे में छलकते जाम और फार्म हाउस और रिसोर्ट की पार्टियों से निकल रही

एमडी ड्रग्स के साथ तस्कर गिरफ्तार:कॉस्मेटिक दुकान के नाम पर बेच रहा था नशा
टिप्पणियाँ
अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!