कांग्रेस पार्षद का मकान हटे, तो सरवटे तक सड़क मिले: अनुमति देते वक्त निगम ने शर्त रखी थी कि जब भी जरूरत पड़ेगी जगह देंगे
खुलासा फर्स्ट, इंदौर । जवाहर मार्ग पर बढ़ते और अस्त-व्यस्त होते ट्रैफिक पर प्रशासन और नगर निगम स्तर पर मंथन जारी है, लेकिन इस मार्ग पर ट्रैफिक का दबाव कम हो सकता है यदि दौलतगंज में पार्षद सुनेहरा अंसा
Khulasa First
संवाददाता

खुलासा फर्स्ट, इंदौर।
जवाहर मार्ग पर बढ़ते और अस्त-व्यस्त होते ट्रैफिक पर प्रशासन और नगर निगम स्तर पर मंथन जारी है, लेकिन इस मार्ग पर ट्रैफिक का दबाव कम हो सकता है यदि दौलतगंज में पार्षद सुनेहरा अंसाफ अंसारी के परिवार का मकान हटाकर सीधी सड़क निकाल दी जाए। इस मकान को अनुमति देते वक्त निगम ने शर्त रखी थी कि जब भी जरूरत पड़ेगी वो जगह देंगे। सड़क के अभाव में विधायक उषा ठाकुर के कार्यकाल में बनाए गए चार करोड़ के पुल का भी कोई मतलब नहीं रह गया है।
पार्षद सुनेहरा अंसारी के परिवार का ये मकान 39/3, दौलतगंज पर स्थित है, जिनके पति अंसाफ अंसारी भी पार्षद रह चुके हैं। 16 सितम्बर 1992 में नगर निगम ने आफताब अहमद व अनवर अहमद अंसारी द्वारा बनाए गए इस मकान का कंपाउंडिंग शुल्क 31, 533 रुपए वसूला था। ये शुल्क तय निर्माण से ज्यादा और नक्शे के विपरित बनने पर कंपाउंडिंग शुल्क लेकर शर्तों के साथ वैध करने को लेकर लिया जाता है।
शुल्क की वसूली पत्र में साफ लिखा है कि खसरा नंबर 11063 तथा 11064 पर आपको भवन निर्माण की अनुज्ञा दी जाती है, पर 7966 वर्गमीटर पर बने इस मकान पर भविष्य में कोई भी भवन अनुज्ञा नहीं दी जाएगी। कंपाउंडिंग शुल्क से आपका भवन कायम रखा गया है लेकिन खसरा नंबर 11780 की भूमि पर आपकी मालिकी नहीं मानी गई है और ये भविष्य में भी नहीं मानी जाएगी। उक्त भूमि को निगम या शासन को जब भी आवश्यकता होगी तब उपलब्ध कराना होगी। उस वक्त बिना किसी मुआवजे के उक्त भूमि को स्वयं के खर्च पर खाली करके सुपुर्द करना होगी।
अन्य भूमि को लेकर कोई प्रयास नहीं किया
इस पत्र पर इसके बाद फिर कभी कोई विवाद या पत्राचार नहीं हुआ यानी अंसाफ अंसारी ने उक्त मकान में शामिल अन्य भूमि को लेकर कोई प्रयास नहीं किया है। इस लिहाज से ये भूमि निगम की है और वो चाहे तो इसे खाली करवाकर सीधी सड़क निकाल सकता है। ये सड़क जवाहर मार्ग से दौलतगंज में तत्कालीन विधायक उषा ठाकुर द्वारा बनाए गए 4 करोड़ की लागत के पुल से होकर गौड़ विद्या मंदिर तक निकाली जा सकती है। यहां से सरवटे बस स्टैंड का सीधा रास्ता है। यानी निगम यदि पार्षद सुनेहरा अंसाफ अंसारी के परिवार के मकान की इस जमीन को वापस ले तो सीधी सड़क जवाहर मार्ग से सरवटे बस स्टैंड तक निकल सकती है।
नगर निगम ने मुख्यालय भेजा प्रस्ताव
सूत्रों का कहना है कि इस आशय का प्रस्ताव नगर निगम ने मुख्यालय भेजा भी है, जिसमें श्रीगौड़ विद्या मंदिर से साउथ तोड़ा पुल होते हुए जवाहर मार्ग तक सड़क बनाने का उल्लेख है, लेकिन इसमें पार्षद के मकान का उल्लेख नहीं है। पार्षद सुनेहरा अंसाफ अंसारी का मकान मिले तो ये सड़क इतनी चौड़ी हो सकती है कि फोर व्हीलर भी आसानी से आ-जा सकेंगे और जवाहर मार्ग पर रानीपुरा चौराहा के आसपास का ट्रैफिक में भी राहत मिल सकती है। इसके पास ही हाथीपाला का पुल भी बना है, लेकिन अपेक्षाकृत संकरा होने से दिन में कई बार जाम की नौबत आ जाती है। यदि ये सीधी सड़क निकली तो इस पुल के राहगीरों को भी राहत मिलेगी।
गिर चुका है एक मकान
कुछ माह पूर्व इसी मार्ग पर दौलतगंज में एक मकान इसलिए भरभराकर गिर गया था, क्योंकि उसके बेसमेंट में गंदा पानी भरा रहने से कमजोर हो गया था। कुछ ऐसी ही स्थिति अंसाफ अंसारी के मकान की भी है। इसके बाद निगम ने इस मार्ग के कुछ खतरनाक मकानों को चिह्नित किया।
पार्षद पति अंसाफ अंसारी ने जोन के अधिकारियों से सांठ-गांठ कर अपने पारिवारिक मकान 39/3 दौलतगंज के सामने स्थित मकान 45/3 दौलतगंज जिसकी गैलरी का प्लास्टर ही उखड़ा था, उसको अपने प्रभाव से जर्जर मकान की श्रेणी में जुड़वा दिया, जिससे कि सड़क चौड़ीकरण में पार्षद पति के परिवार का मकान बच जाए।
निगम के अधिकारियों ने नोटिस देकर 45/3 दौलतगंज पर कार्रवाई की । 45/3 दौलतगंज के रहवासियों ने क्रष्टष्ट बीम कॉलम से निर्मित अपने पक्के मकान के फोटो, मंजूरशुदा नक्शा आदि दस्तावेजों के साथ माननीय उच्च न्यायालय इंदौर खंडपीठ में याचिका क्रमांक डब्ल्यूपी/45074 /2025 के माध्यम से गुहार लगाई, माननीय उच्च न्यायालय ने मकान नंबर 45/3 दौलतगंज में कोई तोड़ फोड़ या किसी भी तरह की बलपूर्वक कार्यवाही पर रोक लगाते हुए मकान नंबर 45/3 दौलतगंज के रहवासियों के साथ निरीक्षण करने व पूरी न्यायोचित सुनवाई करने के बाद ही किसी निष्कर्ष पर कार्यवाही की जाना आदेशित किया । इस प्रकार मकान नंबर 45/3 के माध्यमवर्गीय परिवार को न्याय मिला पार्षद पति का अपने अवैध मकान को बचाने तथा माध्यमवर्गीय परिवार को बचाने का षड्यंत्र विफल हुआ।
इस मकान पर ऐसा भी हुआ खेल
सूत्रों ने बताया कि 39/3 दौलतगंज स्थित पार्षद सुनेहरा अंसाफ अंसारी के परिवार के मकान की पुरानी रजिस्ट्री 1000 स्क्वेयर फीट की ही थी, लेकिन उन्होंने करीब 3000 स्क्वेयर फीट पर कब्जा कर निर्माण कर लिया। इस पर रिमूवल भी हो चुका है, लेकिन उन्होंने दोबारा निर्माण कर लिया।
निगम की अनुज्ञा में स्पष्ट उल्लेख है कि तलघर नहीं रहेगा, लेकिन उन्होंने इस मकान पर तलघर का निर्माण भी कर लिया है। ये तलघर पास के नाले से जाकर मिल गया है, जिससे लगातार कमजोर हो रहा है। इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि कभी भी कोई हादसा हो सकता है।
यदि पार्षद पति के परिवार के इस मकान का अगला 20 फीट का हिस्सा भी तोड़कर साफ किया जाता है तो जवाहर मार्ग से लेकर एमपीईबी सब स्टेशन से दौलतगंज साउथ तोड़ा पुल होते हुए श्रीगौड़ विद्या मंदिर तक की सड़क बन सकती है। ये सड़क सरवटे बस स्टैंड से गंगवाल बस स्टैंड तक बन रही स्मार्ट सिटी सड़क से जुड़ जाएगी जो काफी उपयोगी होगी।
संपत्तिकर बचाने के उद्देश्य से परिवार के विभिन्न सदस्यों के नाम से लगभग 25 संपत्ति कर खाते 39/3 दौलतगंज पर खोले गए हैं, जिसमें पार्षद सुनहरा अंसाफ अंसारी के नाम से एक भाग 600 स्क्वेयर फीट का एक संपत्तिकर खाता भी विद्यमान है, जिसका नंबर 1001093878 है।
रास्ता निकलना चाहिए, जिसकी जमीन हो वो दे
जवाहर मार्ग से सीधे गौड़ विद्या मंदिर तक का रास्ता निकलना चाहिए। इससे जवाहर मार्ग का ट्रैफिक कम होगा और लोगों को एक नया रास्ता मिलेगा। - महेश गोयल, भाजपा नेता
मेरा मकान बाधक नहीं
मेरा मकान इस प्रस्तावित रोड में बाधक नहीं है। अभी सड़क पुल तक ही है। इसके आगे बनेगी, तब देखा जाएगा। अभी इस बारे में मुझसे किसी ने कोई बात नहीं की गई है। - अंसाफ अंसारी, पार्षद पति
संबंधित समाचार

एमडी ड्रग्स के साथ तस्कर गिरफ्तार:कॉस्मेटिक दुकान के नाम पर बेच रहा था नशा

जहरीले पानी से 21वीं मौत:एक और महिला ने तोड़ा दम

मेट्रो के 16 स्टेशन जल्द पूरे होंगे परीक्षण का कार्य अंतिम चरण में

अनिका को महू से मिली बड़ी मदद, अन्य जगह भी जाएगी:कई संस्थान आए आगे
टिप्पणियाँ
अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!