खबर
Top News

उद्योग लगेंगे तो युवाओं को रोजगार मिलेगा, यही विकास का असली चक्र: मुंबई में वर्ल्ड हिंदू इकोनॉमिक फोरम में शामिल हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

खुलासा फर्स्ट, भोपाल । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने स्पष्ट किया है कि मजबूत अर्थ नीति केवल आंकड़ों की बात नहीं होती, बल्कि आम आदमी की नौकरी, आय और जीवन स्तर से सीधा जुड़ाव रखती है। निवेश बढ़ेगा तो उद्...

Khulasa First

संवाददाता

20 दिसंबर 2025, 11:42 पूर्वाह्न
44,757 views
शेयर करें:
उद्योग लगेंगे तो युवाओं को रोजगार मिलेगा, यही विकास का असली चक्र

खुलासा फर्स्ट, भोपाल
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने स्पष्ट किया है कि मजबूत अर्थ नीति केवल आंकड़ों की बात नहीं होती, बल्कि आम आदमी की नौकरी, आय और जीवन स्तर से सीधा जुड़ाव रखती है। निवेश बढ़ेगा तो उद्योग लगेंगे, उद्योग लगेंगे तो युवाओं को रोजगार मिलेगा और यही विकास का असली चक्र है। मुख्यमंत्री यह बात मुंबई में आयोजित वर्ल्ड हिंदू इकोनॉमिक फोरम कॉन्फ्रेंस–2025 में कही।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार की प्राथमिकता है कि निवेश का लाभ सीधे जनता तक पहुंचे। उद्योगों के साथ रोजगार, स्वरोजगार और छोटे व्यापारियों के अवसर बढ़ें। सरकार निवेशकों की जरूरत के अनुसार सहयोग कर रही है, ताकि प्रदेश के युवाओं को बाहर न जाना पड़े और उन्हें अपने ही राज्य में बेहतर भविष्य मिले।

रोजगार, व्यापार और शहरों की बदलेगी तस्वीर
मुख्यमंत्री ने बताया कि 18 नई औद्योगिक नीतियां केवल उद्योगपतियों के लिए नहीं, बल्कि हर परिवार के जीवन से जुड़ी हैं। नए कारखाने लगेंगे तो स्थानीय युवाओं को नौकरी मिलेगी, छोटे दुकानदारों और सेवा क्षेत्र को काम मिलेगा और शहरों की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी। टेक्सटाइल पार्क, आईटी हब और एमएसएमई इकाइयों से गांव से शहर तक रोजगार के अवसर बढ़ रहे हैं।

टैग:

संबंधित समाचार

टिप्पणियाँ

अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!