हिंदू जगे तो विश्व जगेगा: हिंदू समाज को आज संघ का सिगड़ी न्योता
KHULASA FIRST
संवाददाता

आरएसएस शताब्दी महोत्सव पर आज पूरे इंदौर का सहभोज, एक जाजम पर लाखों जुटेंगे
अहिल्या नगरी की गली-गली में सुबह से शुरू हुए हिंदू सम्मेलन, त्योहार जैसा माहौल
300 से ज्यादा बस्ती-मोहल्लों, कॉलोनियों में बिछेगी पंगत, हर वर्ग, हर जाति-समाज मिलकर करेंगे भोजन
हिंदू समाज की सेवा साधना में लगे स्वयंसेवकों ने महीनेभर की नगर भोज की तैयारी, घर-घर जाकर दिया निमंत्रण
भगवा रंग में सज-धजकर तैयार हुए सम्मेलन स्थल, कार्यक्रम स्थल पर स्वयंसेवकों ने गुजारी रात, रातभर बनते रहे व्यंजन
94250-56033 खुलासा फर्स्ट, इंदौर।
हिंदू जगे तो, विश्व जगेगा
मानव का विश्वास जगेगा
भेद भावना, तमस हटेगा
समरसता अमृत बरसेगा
हिंदू जगेगा, विश्व जगेगा…
भोजन भंडारों के लिए लोकप्रिय इंदौर में आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का बड़ा भंडारा हो रहा है। ये भोजन भंडारा सहभोज के रूप में हो रहा है। एक स्थान पर नहीं, सैकड़ों स्थान पर भोजन की पंगत बिछेगी। आरएसएस की तरफ से समाज के लिए ये ‘एक संगत-एक पंगत’ का उद्देश्य रखा गया है।
यानी जात-पात की करो विदाई, हम सब हिंदू आपस में भाई-भाई के भाव के साथ ये भोज की जाजम बिछाई गई है। इसके लिए संघ ने भारतीय समाज की पुरानी भोजन निमंत्रण पद्धति का सहारा लिया। आरएसएस की तरफ से शहरभर में ‘सिगड़ी न्योता’ दिया गया है।
कभी हमारे पुरखों के समय ऐसे न्योते ही आते थे, आज जैसे वाट्स एप पर निमंत्रण नहीं। ‘सिगड़ी न्योते’का निमंत्रण उस दौर में बस्ती, मोहल्लों व गुवाड़ियों में दिया जाता था यानी आज पूरे क्षेत्र के किसी भी घर में चूल्हा नहीं जलेगा। सबका भोजन एक जगह होगा।
घर मे आए पावणे भी वहीं जीमेंगे। ठीक इसी तरह आज के हिंदू सम्मेलनों में होने वाले सहभोज का समाज को निमंत्रण दिया है। आरएसएस की समाज व राष्ट्र साधना के 100 वर्ष पूर्ण होने पर ये जीमने-चूठने का आयोजन हो रहा है। ये इंदौर में पहली बार हो रहा है कि आरएसएस भंडारा कर रहा है और वह भी एक साथ, एक समय पर 300 से ज्यादा स्थानों पर...!!
इस पावन पुनीत भावना के शंखनाद के साथ रविवार को शहरभर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के हिंदू सम्मेलनों का शुभारंभ हुआ। आरएसएस की 100 बरस की समाज साधना के निमित्त हुए इन सम्मेलनों में लाखों लोग जुट रहे हैं।
शताब्दी वर्ष के शुभ प्रसंग पर आरएसएस ने हिंदू समाज को आज यानी रविवार को ‘सिगड़ी न्योता’ भी दिया है यानी किसी भी घर में आज चूल्हा नहीं जलेगा। सबकी भोजन प्रसादी आरएसएस की तरफ से होगी। ये सहभोज सम्मेलन स्थल पर ही होगा।
इस सहभोज का संघ के स्वयंसेवकों ने घर-घर जाकर उसी आत्मीयता के साथ निमंत्रण दिया है जिस तरह आप हमारे घर के शुभ मांगलिक प्रसंग पर हम ईष्टजन, परिजन व मित्रों-रिश्तेदारों को देते हैं। सहभोज के ऐसे आयोजन अहिल्या नगरी इंदौर के 300 से ज्यादा बस्ती, मोहल्लों, कॉलोनियों में हो रहे हैं।
मल्हारगंज-राजमोहल्ला क्षेत्र का संयुक्त सम्मेलन व सहभोज नारनोली धर्मशाला में शुरू भी हो गया। इसके पूर्व देर रात इस क्षेत्र में वाहन रैली के जरिए भी हिंदू समाज को भोज का निमंत्रण दिया गया।
शहर में आज सुबह से ही आरएसएस के हिंदू सम्मेलनों की धूम मची हुई है। शहर का एक बड़ा हिस्सा भगवा रंग में रंगा हुआ है। बगैर किसी वार-त्योहार आरएसएस के स्वयंसेवकों ने शहर में एक तरह से उत्सव का माहौल बना दिया।
घर-घर महिलाओं में बस इसी बात की चर्चा शनिवार से आम है कि रविवार को आरएसएस के भोज में जाना है, घर पर चूल्हा नहीं जलाना है। संघ ने इस नगर भोज की रचना ही इतनी सुंदर व आत्मीय रूप से की कि समाज इससे ऐसे जुड़ गया, जैसे यह स्वयं का ही आयोजन हो।
इस काम के लिए आरएसएस ने समाज से ही सहयोग लिया। ये सहयोग ऐच्छिक था, जो आपका सामर्थ्य है उस हिसाब से सहभोज में समाज की सहभागिता दर्ज की गई। ये न्यूनतम 11 रुपए से लेकर शुरू की गई थी, 11 रुपए भी अनिवार्य नहीं थे। बस इसके जरिये समाज से संपर्क का भाव व कार्यक्रम से समाज का जुड़ाव अहम था। आज आरएसएस की इस मेहनत
सहभोज यानी जात-पांत का भेद नहीं, हिंदू सब एकजुट
आरएसएस शताब्दी वर्ष में सकल हिंदू समाज को संगठित कर एकजुट कर रहा है। सहभोज व सम्मेलन इसका अहम हिस्सा हैं। इन सम्मेलनों के जरिए संघ की मंशा है कि समाज समरस होकर राष्ट्र प्रथम के भाव को आत्मसात करे।
इतनी बड़ी संख्या में आयोजन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की सौ वर्ष की तपस्या के साकार होने का प्रतीक हैं। इंदौर की 300 बस्तियों के हिंदू सम्मेलन में प्रत्येक बस्ती से 4000 से 5000 हिंदुओं के सम्मिलित होने का संघ ने अनुमान लगाया है।
संपूर्ण इंदौर में रविवार को लगभग 15 लाख समाज बंधु सम्मेलन में सम्मिलित होंगे। यह इंदौर के लिए एक अभूतपूर्व अवसर है जब इतनी बड़ी संख्या में हिंदू समाज एक साथ एकत्रित हो रहा है। इसके लिए दो माह से व्यापक स्तर पर योजनाबद्ध तैयारी हुई है तथा बस्ती के अनुरूप व्यवस्थाएं निर्मित की गई हैं।
सभी कार्यक्रमों की पूर्व सूचना प्रशासन को देकर अनुमति प्राप्त की गई। सभी जगह कार्यक्रमों की अवधि लगभग 3 घंटे की रहेगी, जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम,भजन तथा बौद्धिक कार्यक्रम रहेंगे तथा समरसता भोज के साथ कार्यक्रम संपन्न होगा। अधिकांश कार्यक्रम प्रातः 11 बजे तथा कुछ कार्यक्रम शाम 4 बजे से आरंभ होंगे।
नितिन मोहन शर्मा का समाज स्वयं प्रकटीकरण देखेगा।
त्योहारों जैसी तैयारी, 300 बस्ती-मोहल्लों में हिंदू सम्मेलन
हिंदू सम्मेलन के लिए आरएसएस ने संबंधित इलाके में वहीं के रहवासियों के साथ मिलकर समितियों का गठन किया। इन्हीं समितियों के जरिये रविवार को सहभोज की जाजम बिछाई गई। संघ ने समाज को आगे किया और हमेशा की तरह वह मजबूती से पीछे खड़ा रहा।
रविवार को संघ की दृष्टि से इंदौर महानगर के लगभग 300 बस्ती, मोहल्लों, टाउनशिप में ये हिंदू सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं। इसके लिए महीनेभर से बैठकों तथा संपर्क का दौर चल रहा था, जो आज उत्सव व त्योहार के वातावरण के रूप में बनता हुआ दिखाई दे रहा है।
समितियों के सदस्यों के साथ संबंधित इलाकों के युवा, महिलाएं और वृद्ध भी उत्साहपूर्ण व्यवस्थाओं में जुटे हैं। इसमें मंच सज्जा, बैठने की व्यवस्था, भोजन निर्माण से लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारी शामिल है। कार्यक्रम स्थल के भूमिपूजन पिछले सप्ताह ही हो चुके थे। भोजन निर्माण के लिए अन्नपूर्णा पूजन भी किया गया।
संबंधित समाचार

चाइनीज मांझे का लगातार कहर जारी:तीन लोग आए चपेट में; एक की हुई मौत, दो लड़ रहे ICU में जिंदगी की जंग

शहर में चलेगा जल सुरक्षा, जल संरक्षण और जल सुनवाई अभियान:मुख्यमंत्री ने ली ऑनलाइन बैठक, महापौर, कलेक्टर और निगम आयुक्त हुए शामिल

स्वच्छता का तमगा फर्जी बताना हमारे आत्मसम्मान पर प्रहार:सफाई मित्रों ने नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का पुतला जलाया

लाखों का आरओ प्लांट लगाकर नि:जो प्रशासन नहीं कर पाया; वह भागीरथपुरावासी ने कर दिखाया
टिप्पणियाँ
अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!