खबर
टॉप न्यूज

पति ने की पत्नी की हत्या: डीजल छिड़ककर जिंदा जलाया; बचाने आई महिला पर भी किया हमला

खुलासा फर्स्ट, बुरहानपुर। एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहाँ घरेलू विवाद के चलते एक पति पर अपनी पत्नी की हत्या का गंभीर आरोप लगा है। घटना लालबाग थाना क्षेत्र के बहादरपुर इलाके की बताई जा रही है। वार

Khulasa First

संवाददाता

30 दिसंबर 2025, 8:35 पूर्वाह्न
9 views
शेयर करें:
पति ने की पत्नी की हत्या

खुलासा फर्स्ट, बुरहानपुर।
एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहाँ घरेलू विवाद के चलते एक पति पर अपनी पत्नी की हत्या का गंभीर आरोप लगा है। घटना लालबाग थाना क्षेत्र के बहादरपुर इलाके की बताई जा रही है। वारदात के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

दो दिनों से चल रहा था विवाद
पुलिस के अनुसार, पति-पत्नी के बीच पिछले दो दिनों से लगातार विवाद चल रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि विवाद के बढ़ने के बाद गुस्से में आए पति ने पत्नी पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

बचाने पहुंची महिला पर भी किया हमला
घटना के दौरान पास में मौजूद एक महिला ने पीड़िता को बचाने की कोशिश की, लेकिन आरोपी ने उसे भी नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया। किसी तरह वह महिला वहां से बच निकलने में सफल रही। इसके बाद आरोपी फरार हो गया।

मौके पर पहुंची पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही लालबाग थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस का बयान
इस संबंध में लालबाग थाना प्रभारी अमित जादोन ने बताया कि महिला की मौत की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। प्रारंभिक जांच में पति-पत्नी के बीच आपसी विवाद की बात सामने आई है।

इलाके में दहशत का माहौल
फिलहाल मर्ग कायम कर विवेचना की जा रही है और आरोपी की तलाश तेज कर दी गई है। इस घटना के बाद बहादरपुर क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।

टैग:

संबंधित समाचार

टिप्पणियाँ

अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!