खबर
Top News

तेज रफ्तार बस ट्रक से भिड़ी: एमआर-10 पर बड़ा हादसा टला

खुलासा फर्स्ट, इंदौर। एमआर-10 चौराहे पर आज सुबह एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया। भीलवाड़ा से इंदौर आ रही एक यात्री बस तेज रफ्तार में ट्रक से टकरा गई, टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक पलट गया। राहत की...

Khulasa First

संवाददाता

22 दिसंबर 2025, 10:04 पूर्वाह्न
46,112 views
शेयर करें:
तेज रफ्तार बस ट्रक से भिड़ी

खुलासा फर्स्ट, इंदौर।
एमआर-10 चौराहे पर आज सुबह एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया। भीलवाड़ा से इंदौर आ रही एक यात्री बस तेज रफ्तार में ट्रक से टकरा गई, टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक पलट गया। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, जबकि बस में 30 से अधिक यात्री सवार थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बस लवकुश चौराहे से शहर की ओर तेज गति से आ रही थी।

इसी दौरान चौराहे के बीच बस चालक का नियंत्रण बिगड़ा और सामने चल रहे ट्रक से सीधी टक्कर हो गई। टक्कर के बाद ट्रक सड़क पर पलट गया, जिससे मौके पर हड़कंप मच गया। प्रभात गस्त होने के चलते खजराना एसीपी कुंदन मंडलोई मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभाल।

हादसे के तुरंत बाद आसपास मौजूद लोग और राहगीर मदद के लिए दौड़ पड़े। बस में सवार यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। घटना के चलते लवकुश चौराहे पर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला।

टैग:

संबंधित समाचार

टिप्पणियाँ

अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!