खबर
Top News

गोशाला की आड़ में बना रहा था पटाखे: प्रशासन के दल ने किया हातोद के ग्राम सोनगिर से 100 किलो बारूद जब्त

खुलासा फर्स्ट, इंदौर । जिलेभर में कल प्रशासन के दल ने अवैध रूप से चल रही पटाखा फैक्ट्रियों पर छापा मारा और बड़ी मात्रा में पटाखे जब्त कर फैक्ट्रियां सील करने की कार्रवाई की। इस दौरान एक ही व्यक्ति राह...

Khulasa First

संवाददाता

18 दिसंबर 2025, 1:48 अपराह्न
53,914 views
शेयर करें:
गोशाला की आड़ में बना रहा था पटाखे

खुलासा फर्स्ट, इंदौर
जिलेभर में कल प्रशासन के दल ने अवैध रूप से चल रही पटाखा फैक्ट्रियों पर छापा मारा और बड़ी मात्रा में पटाखे जब्त कर फैक्ट्रियां सील करने की कार्रवाई की। इस दौरान एक ही व्यक्ति राहुल अग्रवाल की दो स्थानों पर चल रही फैक्ट्रियां भी पकड़ाईं। उसने गोशाला की आड़ में फार्म हाउस किराए पर लेकर अवैध पटाखा फैक्ट्री खोल रखी थी।

यह मामला हातोद के ग्राम सोनगिर का है। यहां राहुल पिता रमेश अग्रवाल निवासी 41/1 विद्या पैलेस कॉलोनी द्वारा अवैध रूप से पटाखों का निर्माण किया जा रहा था। अपर कलेक्टर रोशन राय के नेतृत्व में टीम ने 100 किलो बारूद जब्त किया। जिस गोदाम में ये जखीरा बरामद किया गया उसे ध्वस्त कर दिया गया। यहां से दो लोडिंग वाहन भी जब्त किए गए। अग्रवाल के विरुद्ध एफआईआर भी दर्ज कर गिरफ्तारी की गई।

फार्म हाउस ले रखा था किराए पर- एसडीएम विनोद राठौर के अनुसार प्रशासन की नजरों से बचकर लिए फार्म हाउस में अवैध पटाखा फैक्ट्री चलाई जा रही थी। गोशाला का शेड बनाकर 8 गायें भी पाली जा रही थीं, ताकि लोगों को लगे कि फार्म हाउस में गाय पाली जा रही है। कार्रवाई के दौरान तहसीलदार अनिल पटेल, लोकेश आहूजा भी मौजूद थे।

उसने सोनगिर स्थित चावड़ा कृषि फार्म हाउस को किराए पर ले रखा था, जहां 10 हजार वर्गफीट में गोदाम बनाकर पटाखा बना रहा था। यह फार्म हाउस कृषि भूमि सर्वे क्रमांक 26 रकबा 3.153 हेक्टेयर, हितेंद्रसिंह पिता बहादुर सिंह और आदित्यराज पिता बहादुर सिंह के नाम पर है। राहुल ने इसे 26 मार्च 2025 से किराए पर लेकर शेड का निर्माण किया।

वो अवैध पटाखा फैक्ट्री चला रहा था। मौके से विजय दौलतसिंह निवासी अरबिंदो हॉस्पिटल के पास, सागर नंदकिशोर प्रजापत हम्माल कॉलोनी, रंजीत पिता सुरेंद्रसिंह ठाकुर निवासी रुक्मिणी नगर को हिरासत में लिया गया एवं दो वाहन मारुति सुपरकैरी (क्रमांक एमपी 09एजी 2508) तथा महिंद्रा वीरो बिना नंबर वाहन जब्त की गई। इनमें तैयार सुतली बम और सुतली बम निर्माण की सामग्री भरी हुई थी। कार्रवाई के बाद शेड को ध्वस्त कर दिया गया तथा बिजली के कनेक्शन वाली डीपी भी हटा दी गई।

राऊ क्षेत्र में दो प्रतिष्ठानों पर हुई कार्रवाई - राऊ एसडीएम गोपाल वर्मा ने बताया कि अवैध रूप से पटाखों का विक्रय करते पाए जाने पर चांद सितारा पटाखा हाउस पर कार्रवाई करते हुए उसे सील कर दिया गया। एक अन्य कार्रवाई ग्रोवेल फीड प्रोडक्शन यूनिट में की गई, जहां निर्धारित मापदंडों का पालन नहीं किया जा रहा था।

इसे भी सील कर दिया गया। इसी तरह देपालपुर क्षेत्र के ग्राम जलोदिया पार में भूमि सर्वे नंबर 162/2 एवं 163/2 भूमि स्वामी आदित्य राज पिता बहादुर सिंह चावड़ा के स्वामित्व की भूमि पर अवैध रूप से पटाखा फैक्ट्री चलती पाई गई, जिसे सील कर दिया गया।

एसडीएम राकेश मोहन त्रिपाठी के निर्देशन में कार्यपालिक दंडाधिकारी नागेंद्र त्रिपाठी ने थाना प्रभारी रंजीतसिंह बघेल व टीम ने निरीक्षण किया तो पाया कि बिना वैध अनुमति, लाइसेंस के पटाखों का निर्माण किया जा रहा था। मौके पर कोई भी व्यक्ति उपस्थित नहीं मिला। सुरक्षा संसाधन उपलब्ध नही थे।

फैक्ट्री को सील कर दिया
दूसरी बड़ी कार्रवाई सांवेर क्षेत्र में हुई। एसडीएम घनश्याम धनगर ने बताया कि ग्राम पंचडेरिया में आग लगने की सूचना प्राप्त होने के बाद वे अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे तो पाया कि शासकीय रास्ता मद की भूमि, सर्वे नंबर 33 पर लगभग 10 हजार वर्गफीट गोदाम पर राहुल अग्रवाल ने ही अस्थायी शेड बनाकर पटाखों का अवैध भंडारण कर रखा है।

जब्ती के बाद उक्त शेड को तहसीलदार पूनम तोमर के नेतृत्व में पुलिस बल की उपस्थिति में हटा दिया गया। तीसरी बड़ी कार्रवाई बिचौली हप्सी के ग्राम राजधरा में हुई जहां पटाखा बनाने वाली फैक्ट्री को सील कर दिया गया। राजस्व अमले ने सना फायर वर्क्स का आकस्मिक निरीक्षण किया तो पाया कि पटाखा फैक्ट्री में निर्धारित सुरक्षा मानदंडों का उल्लंघन किया जा रहा था। सुतली बमों को असुरक्षित स्थान पर खुले में सुखाया जा रहा था, जिससे किसी भी समय कोई गंभीर दुर्घटना हो सकती थी। फैक्ट्री को सील कर दिया गया।

टैग:

संबंधित समाचार

टिप्पणियाँ

अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!