नो-एंट्री में घुस गई हंस ट्रेवल्स की बस, केस दर्ज: ट्रैफिककर्मी से चालक ने किया विवाद
KHULASA FIRST
संवाददाता

खुलासा फर्स्ट, इंदौर।
हंस ट्रेवल्स की बसों के ड्राइवरों और कंडक्टरों की हरकतबाजी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। कल दोपहर को भी हंस ट्रेवल्स की बस के ड्राइवर ने नो-एंट्री में बस ले जाने की कोशिश की। ट्रैफिककर्मी ने स्टापर लगाकर बस रूकवाई तो ड्राइवर ने उससे विवाद किया। पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा का केस दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार घटना कल दोपहर को तीन इमली चौराहे के पास की है। यहां ट्रैफिक पुलिस ने नो-एंट्री के बैरिकेड्स लगाए हुए थे। बावजूद इसके हंस ट्रेवल्स की बस वहां पहुंची। ड्राइवर ने बैरिकेट्स लगे होने के बावजूद नो-एंट्री में बस ले जाने की कोशिश की। ट्रैफिककर्मी ने रोका तो ड्राइवर ने बस नहीं रोकी।
आखिरकार ट्रैफिककर्मी ने बस के आगे बैरिकेट्स लगाकर उसे रोका। इससे गुस्साया ड्राइवर ट्रैफिककर्मी को गालियां देने लगा। डीसीपी जोन-1 कृष्णलाल चंदानी के अनुसार मामले में बस ड्राइवर पर शासकीय कार्य में बाधा का केस दर्ज किया है। वहीं, हंस ट्रेवल्स के मालिकों को भी नोटिस देकर बुलाया गया।
उन्हें हिदायत दी गई कि आपके ट्रेवल्स की लगातार शिकायतें आ रही है। ऐसी गलती दोबारा न हो। बस में सीसीटीवी कैमरे लगाएं। ड्राइवरों को नो-एंट्री के बारे में बताए। मोटर व्हीकल एक्ट की धाराओं का पालन करने को कहे। यदि ऐसा नहीं किया जाता है तो आगे से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
संबंधित समाचार

चाइनीज मांझे का लगातार कहर जारी:तीन लोग आए चपेट में; एक की हुई मौत, दो लड़ रहे ICU में जिंदगी की जंग

हिंदू जगे तो विश्व जगेगा:हिंदू समाज को आज संघ का सिगड़ी न्योता

शहर में चलेगा जल सुरक्षा, जल संरक्षण और जल सुनवाई अभियान:मुख्यमंत्री ने ली ऑनलाइन बैठक, महापौर, कलेक्टर और निगम आयुक्त हुए शामिल

स्वच्छता का तमगा फर्जी बताना हमारे आत्मसम्मान पर प्रहार:सफाई मित्रों ने नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का पुतला जलाया
टिप्पणियाँ
अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!