खबर
Top News

पुलिस के हत्थे चढ़ा आदतन चोर, 2 लाख का माल बरामद: चोरी का माल रेलवे स्टेशन में बेचने की फिराक में घूम रहा था

KHULASA FIRST

संवाददाता

11 जनवरी 2026, 8:50 पूर्वाह्न
159 views
शेयर करें:
पुलिस के हत्थे चढ़ा आदतन चोर, 2 लाख का माल बरामद

खुलासा फर्स्ट, इंदौर।
जीआरपी पुलिस ने एक आदतन शातिर चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 2 लाख रुपए का चोरी किया गया सामान बरामद किया है। आरोपी कम उम्र में ही अपराध की राह पर चल पड़ा था और लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था।

जीआरपी टीआई रश्मि पाटीदार के मुताबिक कल मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक संदेही युवक स्टेशन परिसर में कैमरा और लैपटॉप बेचने की नीयत से घूम रहा है। सूचना की तस्दीक के बाद पुलिस टीम ने तत्काल घेराबंदी कर संदेही को पकड़ा। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सौरभ उर्फ पट्टे पिता शिवलाल अहिरवार ( 18 ) निवासी जैसी नगर, जिला सागर बताया।

लगातार अपराध कर रहा था
पुलिस के बारीकी से पूछताछ करने पर आरोपी ने चोरी की वारदात करना स्वीकार किया। जांच में सामने आया कि आरोपी कम उम्र से ही चोरी की आदत का शिकार है और लगातार अपराध कर रहा था। जीआरपी इंदौर ने आरोपी के कब्जे से दो अलग-अलग प्रकरणों में चोरी किया गया सामान जब्त किया है, जिसकी कीमत करीब 2 लाख रुपए है।


संबंधित समाचार

टिप्पणियाँ

अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!