गेम की लत ने ली एक और जान: सिविल कॉन्ट्रैक्टर ने लगाया मौत को गले; 30 लाख रुपए गंवाए
खुलासा फर्स्ट, भोपाल। शहर के एक 32 वर्षीय सिविल ठेकेदार ने 'एविएटर' ऑनलाइन गेम के चक्कर में अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। ठेकेदार शिवान गुप्ता अयोध्या नगर थाना क्षेत्र के शारदा नगर में रहते थे। शिवान गु...
Khulasa First
संवाददाता

खुलासा फर्स्ट, भोपाल।
शहर के एक 32 वर्षीय सिविल ठेकेदार ने 'एविएटर' ऑनलाइन गेम के चक्कर में अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। ठेकेदार शिवान गुप्ता अयोध्या नगर थाना क्षेत्र के शारदा नगर में रहते थे। शिवान गुप्ता एक सफल सिविल कॉन्ट्रैक्टर थे और घरों के निर्माण का काम बखूबी संभाल रहे थे।
परिजनों के अनुसार, वे जल्द ही शिवान शादी करने की तैयारी कर रहे थे। उनका कारोबार ठीक चल रहा था, लेकिन कुछ समय से वे ऑनलाइन गेम ‘एविएटर’ खेलने के आदी हो गए थे। इस गेम में भारी नुकसान होने के बाद उन्होंने लोगों से उधार लेकर पैसे लगाए, लेकिन लगातार हार के चलते कर्ज का बोझ बढ़ता गया। जिससे मानसिक तनाव बढ़ गया।
भारी कर्ज
गेम की लत ऐसी लगी कि शिवान ने न केवल अपनी जमा पूंजी गंवाई, बल्कि बाजार से भारी ब्याज पर कर्ज भी ले लिया। सुसाइड नोट के अनुसार, उन्होंने इस सट्टेबाजी में 30 लाख रुपए गंवा दिए थे।
लेनदारों का दबाव
कर्ज चुकाने के दबाव और हार के गम ने उन्हें मानसिक रूप से तोड़ दिया। पुलिस को मौके से सुसाइड नोट मिला है। उसमें साफ़ तौर पर 'एविएटर' गेम और उधारी के बोझ का जिक्र है।
अब भोपाल साइबर पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि यह गेम किस प्लेटफॉर्म पर चल रहा था और शिवान के पैसे किन खातों में ट्रांसफर हुए। विशेषज्ञों का मानना है कि ऑनलाइन गेमिंग में 'क्विक मनी' का झांसा एक मनोवैज्ञानिक जाल है। ऑनलाइन सट्टेबाजी की लत सिर्फ पैसे नहीं, बल्कि हंसता-खेलता परिवार और जीवन भी छीन लेती है।
संबंधित समाचार

एमडी ड्रग्स के साथ तस्कर गिरफ्तार:कॉस्मेटिक दुकान के नाम पर बेच रहा था नशा

जहरीले पानी से 21वीं मौत:एक और महिला ने तोड़ा दम

मेट्रो के 16 स्टेशन जल्द पूरे होंगे परीक्षण का कार्य अंतिम चरण में

अनिका को महू से मिली बड़ी मदद, अन्य जगह भी जाएगी:कई संस्थान आए आगे
टिप्पणियाँ
अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!