तेज गति से कार चलाने को उकसा रहे थे साथी, केस: मामला कनाड़िया रोड पर नशे में दो कारों की भिड़ंत का
KHULASA FIRST
संवाददाता

खुलासा फर्स्ट, इंदौर।
कनाड़िया रोड पर दो दिन पहले देर रात नशे में तेज रफ्तार से कार दौड़ाने पर दो कारों में टक्कर के मामले में पुलिस ने चालक व तेज रफ्तार से चलाने के लिए उकसाने के आरोप में सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
उल्लेखनीय है बुधवार रात कनाड़िया रोड पर बैंक ऑफ महाराष्ट्र के सामने दो कारों की भिड़ंत हो गई थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया। हालांकि ड्राइवर और कार में सवार युवक बयान देने से साफ मुकर गए, लेकिन आसपास मौजूद लोगों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि दोनों कारें बंगाली साइड से तेज गति और लापरवाहीपूर्वक दौड़ाई जा रही थीं, जबकि कार में बैठे युवक उनके चालकों को और तेज चलाने के लिए उकसा रहे थे।
मामले में पुलिस ने गंगा नगर (देवास) के राज माने, कनाड़िया के पलकेश, इमरान और संजय जैन, गोयल नगर के अपिजित जैन, शिव मोती नगर के हर्षित पावा और खंडवा रोड के मेहुल नुवाल पर संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया है।
संबंधित समाचार

प्लॉट पर पहुंचा तो पता चला...हो गया कब्जा:भरोसे में रुद्राक्ष ग्रुप के नितिन रोचलानी ने अस्तित्वहीन प्लॉट दिखाकर की ठगी

पुलिस के हत्थे चढ़ा आदतन चोर, 2 लाख का माल बरामद:चोरी का माल रेलवे स्टेशन में बेचने की फिराक में घूम रहा था

नो-एंट्री में घुस गई हंस ट्रेवल्स की बस, केस दर्ज:ट्रैफिककर्मी से चालक ने किया विवाद

मौत की सवारी:अंधेरे में छलकते जाम और फार्म हाउस और रिसोर्ट की पार्टियों से निकल रही
टिप्पणियाँ
अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!